tennis player mahesh bhupathi demand bcci to sell rcb

RCB: आईपीएल के हर सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्रशंसकों की उम्मीदे काफी ज्यादा रहती हैं कि टीम उनके ट्रॉफी जीतने के सपने को पूरा कर देगी. हर साल फ्रेंचाइजी भी एक नए विश्वास और इरादे के साथ टूर्नामेंट का आगाज करती है. लेकिन, कोई ना कोई अड़चन हर इरादों को मटियापलीत कर देती है.

इस साल भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला रहा. जीत के साथ सीजन का आगाज करने वाली बैंगलुरू तो जैसे अब इसके लिए तरस गई है. आईपीएल की ट्रॉफी का सूखा खत्म करने की तो दूर की बात मौजूदा सीजन में टीम के हार का सूखा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है.

हैदराबाद के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम को करीबी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. 287 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलुरू 25 रनों से हार गई थी. इस हार के बाद दिग्गज खिलाड़ी ने गुस्सा जाहिर किया है. साथ ही बीसीसीआई से फ्रेंचाइजी को लेकर ऐसी मांग कर दी कि सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. आइए आपको बताते हैं कौन है ये प्लेयर?

RCB को लेकर दिग्गज ने कर बेचने की मांग

  • आईपीएल के अब तक के इतिहास में सिर्फ तीन टीमें ऐसी रही हैं जो एक बार फिर खिताब अपने नाम नहीं कर पाई हैं.
  • इसमें आरसीबी (RCB) टीम के साथ दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स भी नाम शामिल है.
  • 15 अप्रैल को भी बैंगलोर के प्रशंसकों को एक बार फिर निराशा हाथ लगी, जब फ्रेंचाइजी को नजदीकी हार झचेलनी पड़ी.
  • इसके बाद भारत के महानतम टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है.
  • उन्होंने स्पष्ट तौर पर प्रतिक्रिया देते हुए यह इच्छा जाहिर की कि आरसीबी को अब नए मालिक को सौंप देना चाहिए.

आरसीबी को नए मालिक को सौंपने की जरूरत

  • महेश भूपति ने अपने एक्स अकाउंट से एक पोस्ट करते हुए लिखा, “खेल,आईपीएल, प्रशंसकों और यहां तक ​​कि खिलाड़ियों की भलाई के लिए, बीसीसीआई को आरसीबी (RCB) बेचने और इसे एक नए मालिक को सौंपने की जरूरत है, जो इस टीम को अन्य टीमों की तरह एक अच्छी खेल फ्रेंचाइजी बनाने का ख्याल रखेगा.”
  • भूपति की पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट किए हैं और इसे खूब रिस्पॉन्स मिल रहा है.

RCB के लिए आगामी चुनौती मुश्किल

  • आरसीबी (RCB) ने आईपीएल 2024 में अब तक 7 मैच खेले हैं और उनमें से 6 में उन्हें हार मिली है.
  • साथ ही 15 अप्रैल को मिली हार बेंगलुरु की लगातार 5वीं हार थी. बता दें कि बेंगलुरु टीम को आईपीएल 2024 में 7 मैच और खेलने है और अब टूर्नामेंट में उसका अगला पड़ाव और मुश्किल हो गया है.
  • वे प्ले-ऑफ की दौड़ से जल्दी बाहर होने की कगार पर भी हैं. अगर उन्हें प्लेऑफ़ में पहुंचना है तो अपने अगले सभी मैचों में जीत हासिल करनी होगी.
  • बेंगलुरु का अगला मैच 21 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ है.

ये भी पढ़ें: ट्रेंट बोल्ट ने IPL 2024 में कर दिया लाखों का नुकसान, एक यॉर्कर से BCCI को दिया बड़ा झटका! जानिए क्या है पूरा मामला