हार्दिक को पर फिर सूर्या और तिलक वर्मा ने कसा तंज, रोहित शर्मा की तारीफ में पढ़े कसीदे, कप्तानी पर दिया बड़ा बयान

author-image
Nishant Kumar
New Update
Suryakumar yadav , Tilak varma, Rohit Sharma

Rohit Sharma: आईपीएल 2024 में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज की. हार्दिक की कप्तानी में मुंबई की 7 मैचों में यह तीसरी जीत है. मुंबई की जीत में सूर्यकुमार यादव की 78 रनों की पारी का अहम योगदान रहा. 192 का बड़ा लक्ष्य खड़ा करने में तिलक वर्मा की नाबाद 34 रनों की तूफानी पारी ने भी अहम भूमिका निभाई. पंजाब के खिलाफ तूफानी पारी खेलने के बाद सूर्या और तिलक ने रोहित शर्मा को श्रेय दिया. उन्होंने रोहित की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा?

सूर्या और तिलक ने Rohit Sharma की तारीफ में कसीदे पढ़े

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में सूर्या और तिलक वर्मा ने काफी समय तक खेला है.
  • ऐसे में जब सूर्या और तिलक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया तो उन्होंने रोहित को इसका श्रेयस दिया. साथ ही उनकी जमकर तारीफ की.
  • SKY का कहना है कि उन्हें हिटमैन के साथ बल्लेबाजी करना पसंद है. वहीं तिलक ने उन्हें अपनी प्रेरणा बता दिया.
  • सूर्यकुमार यादव ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "मैं व्यक्तिगत रूप से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ खेलने का आनंद लेता हूं, यह उनके लिए एक विशेष अवसर था. यह आने वाले वर्षों तक याद रखा जाएगा."
  • वहीं तिलक वर्मा ने हिटमैन के साथ अपने अनुभव और उनकी कप्तानी पर विचार साझा करते हुए कहा, "रोहित भाई मेरी प्रेरणा रहे हैं, मैंने रोहित भाई से बहुत कुछ सीखा है. उनके साथ मैदान अनुभव साझा करना गर्व की बात है."

रोहित शर्मा को सभी खिलाड़ियों का मिला समर्थन

  • मालूम हो कि जब से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटाकर हार्दिक पंड्या को कप्तानी मिली है. इसके बाद से मुंबई के सभी खिलाड़ियों ने पूर्व कप्तान को काफी सपोर्ट किया है.
  • मुंबई इंडियंस के खेमे में शायद ही कोई ऐसा खिलाड़ी होगा जिसने हिटमैन का समर्नथ नहीं किया होगा.
  • कप्तानी से हटाए जाने के बाद न सिर्फ मुंबई के खिलाड़ियों बल्कि फैंस का भी खूब समर्थन मिल रहा है.
  • वहीं कप्तान बनाए जाने के बाद हार्दिक को फैंस जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या के प्रदर्शन में आया बड़ा अंतर

  • मुंबई का कप्तान बनने के बाद हार्दिक पंड्या के प्रदर्शन में काफी गिरावट आई है.
  • उन्होंने 7 मैचों में 146 की स्ट्राइक रेट से कुल 141 रन ही बनाए हैं. साथ ही 11 की इकोनॉमी और 41 की औसत से 4 विकेट लिए हैं.
  • वहीं, कप्तानी से हटाए जाने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है.
  • आईपीएल में उन्होंने 7 मैचों में 164 की स्ट्राइक रेट और 49 की औसत से 297 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक भी लगाया है.

ये भी पढ़ें : हार के बाद भी आशुतोष शर्मा के खुशी का नहीं रहा ठिकाना, जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी का उड़ाया मजाक

Rohit Sharma Tilak Varma PBKS vs MI Surykumar Yadav IPL 2024