SRH vs KKR: टॉस जीतकर पैट कमिंस ने चुनी बल्लेबाजी, मोहम्मद शमी समेत ये खूंखार भारतीय खिलाड़ी हुआ ड्रॉप
Published - 25 May 2025, 07:06 PM | Updated - 25 May 2025, 07:14 PM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 68वां मुकाबला रविवार को खेला जा रहा है, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स (SRH vs KKR) की भिड़ंत होने वाली है। दोनों टीमें इस सीजन का अपना आखिरी मैच खेलने के लिए उतरेगी। ऐसे में केकेआर और एसआरएच का लक्ष्य जीत के साथ अभियान का अंत करना होगा। SRH vs KKR मैच शुरू होने से पहले अजिंक्य रहाणे और पैट कमिंस टॉस को टॉस के लिए मैदान पर बुलाया गया, जिसे जीतकर हैदराबाद ने बल्लेबाजी का चयन किया।
SRH vs KKR: सीजन का आखिरी मैच खेलने के लिए उतरेगी कोलकाता-हैदराबाद टीम

दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का 68वां मुकाबला खेला जाना है। पिछले सीजन की फाइनलिस्ट ये दोनों टीमें प्लेऑफ से बाहर हो चुकी हैं। ऐसे में अब इमकी कोशिश होगी कि वह ये मुकाबला जीतकर सीजन का समापन करें। पैट कमिंस एंड कंपनी ने अभियान का आगाज तो जीत के साथ किया था, लेकिन कुछ मैच के बाद ही उसने अपनी लय खो दी।
बैक टू बैक हार झेलने की वजह से उसका प्लेऑफ़ से पत्ता कट गया। वहीं, बात की जाए तो केकेआर की तो उसके हाथ 13 मैच में से पांच जीत लगी, जबकि छह मुकाबलों में उसे हार झेलनी पड़ी। इस दौरान कोलकाता के दो मुकाबले बारिश की भेंट भी चढ़ें।
SRH vs KKR: टॉस जीतकर हैदराबाद ने चुनी बल्लेबाजी
SRH vs KKR मैच शुरू होने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए। इसके बाद जब पैट कमिंस ने सिक्का उछाला, तो वो सनराइजर्स के पक्ष में गिरा। ऐसे में कप्तान ने बल्लेबाजी का चयन कर अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम को पहले गेंदबाजी का न्योता दिया। दोनों टीमें बिना किसी बदलाव के उतरी हैं। मोहम्मद शमी और वेंकटेश अय्यर को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है। इन दोनों खिलाड़ियों को सब्सटीट्यूट खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है।
SRH vs KKR: हैदराबाद-कोलकाता की प्लेइंग-XI
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (सी), मनीष पांडे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, एनरिक नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन (विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा
सनराइजर्स हैदराबाद इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: मोहम्मद शमी, हर्ष दुबे, सचिन बेबी, जीशान अंसारी, सिमरजीत सिंह।
कोलकाता नाइट राइडर्स इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: अनुकूल रॉय, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया
यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स की हार के बाद प्रीति जिंटा का थर्ड अंपायर पर फूटा गुस्सा
यह भी पढ़ें: PBKS vs DC मैच में हुई बेईमानी?