SRH vs KKR: जीत की हैट्रिक के साथ अपने अभियान को खत्म करना चाहेगी हैदराबाद, आखिरी मैच के लिए ऐसी हो सकती है प्लेइंग-XI

Published - 24 May 2025, 06:05 PM | Updated - 24 May 2025, 06:09 PM

SRH Vs KKR 3

रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs KKR) इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का अपना आखिरी मुकाबला खेलेगी। इस मैच की मेजबानी की जिम्मेदारी दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम को सौंपी गई है। पिछले दो मैच में धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद पैट कमिंस एंड कंपनी यह भिड़ंत भी अपने नाम करने की फिराक में होगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि SRH vs KKR मैच के लिए हैदराबाद की संभावित प्लेइंग क्या हो सकती है?

SRH vs KKR मैच के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-XI

सलामी जोड़ी: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड

SRH vs KKR: Abhishek Sharma 74 Runs

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से पारी का आगाज करने के लिए अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड आएंगे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ खेले गए पिछले मैच में इस जोड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी।

हालांकि, व्यक्तिगत रूप से दोनों बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे। अभिषेक शर्मा ने तीन छक्के और तीन चौकों की मदद से 17 गेंदों पर 34 रन बनाए, जबकि ट्रेविस हेड 10 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हुए। इसलिए अब उनका लक्ष्य SRH vs KKR मैच में बड़ी पारी खेलकर अभियान को अच्छे नोट पर समाप्त करना होगा।

मध्यक्रम के बल्लेबाज और ऑलराउंडर: हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, अभिनव मनोहर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 48 गेंदों में 94 रनों की तूफ़ानी नाबाद पारी खेल ईशान किशन ने फ़ॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए हैं। आगामी मैच में भी वह प्रभावशाली पारी खेलने की कोशिश करेंगे। पिछले मुकाबले में अपनी पारी का शानदार आगाज करने वाले हनेरिक क्लासेन बड़ा स्कोर बनाने में सफल रहे थे।

सुयश शर्मा ने उन्हें 24 रन के निजी स्कोर पर आउट किया था। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आक्रमक पारी खेल वह गेंदबाजों पर दबाव बनाना चाहेंगे। इनके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी और अभिनव मनोहर SRH vs KKR मैच में अपने बल्ले का जोहर साबित करने की फिराक में होंगे। जबकि अनिकेत वर्मा अपनी हीटिंग क्षमता से दर्शकों का मनोरजन करते दिखाई दे सकते हैं।

गेंदबाज: पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा, हर्ष दुबे

सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी विभाग में पैट कमिंस, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट और ईशान मलिंगा की चौकड़ी देखने को मिल सकती है। ये चारों तेज गेंदबाज अपने घातक प्रदर्शन से कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों पर हावी होना चाहेंगे। वहीं, बाएं हाथ के स्पिनर हर्ष दुबे को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। पिछले मैच में विराट कोहली का विकेट लेने वाले 23 वर्षीय गेंदबाज SRH vs KKR मैच में आत्मविश्वास से भरे होंगे।

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-XI: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन (विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा

इम्पैक्ट प्लेयर: हर्ष दुबे

यह भी पढ़ें: RCB vs SRH मैच के बाद पैट कमिंस ने इस खिलाड़ी की तारीफ़ों के बांधे पुल

यह भी पढ़ें: सनाराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की हार के बाद जितेश शर्मा ने दिया अजीबोगरीब बयान

Tagged:

IPL 2025 SRH vs KKR pat cummins ajinkya rahane