Sunil Narine, Kolkata Knight Riders, ipl 2024

Sunil Narine: कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 के इस सीजन को अपने नाम किया. रविवार 26 मई को चेन्नई में हुए खिताबी मुकाबले में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से रौंदा. इसके साथ ही केकेआर ने तीसरी बार इस खिताब पर कब्जा किया. इससे पहले कोलकाता की टीम 2012 और 2014 में ये कारनामा गंभीर की कप्तानी में किया था.

कोलकाता को तीसरी बार चैंपियन बनाने में सभी खिलाड़ियों का योगदान अहम रहा. लेकिन मौजूदा सीजन में कोलकाता को ट्रॉफी जिताने में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर सुनील नरेन का प्रदर्शन सबसे अहम रहा. उन्होंने गेंद ही नहीं बल्ले से भी गजब का कमाल किया. इस सीजन के खत्म होने के साथ ही उन्हें कई अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया.

Sunil Narine ने तीन बार जीता ये पुरस्कार

  • सुनील नरेन (Sunil Narine) को आईपीएल 2024 में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित ‘सीजन के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी (एमवीपी)’ का पुरस्कार मिला.
  • आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर मौजूदा समय में कोलकाता की सफलता के मजबूत स्तंभों में से एक थे.
  • खेल के तीनों विभागों में उनका योगदान काफी शानदार था. उन्होंने गेंद, बल्ले और फील्डिंग तीनों विभागों में खुद को साबित किया.
  • इसके लिए उन्हें एमवीपी पुरस्कार से सम्मानित किया गया. खास बात यह है कि नरेन को आईपीएल में यह अवॉर्ड तीसरी बार मिला है. वह एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने तीसरी बार इस अवॉर्ड को अपने नाम किया है.

नरेन इससे पहले भी दो बार यह पुरस्कार जीत चुके

  • आपको बता दें कि सुनील नरेन (Sunil Narine) ने आईपीएल 2024 से पहले 2012 और 2018 में भी एमवीपी अवॉर्ड जीता था.
  • 2012 में उन्होंने केकेकार के लिए डेब्यू किया था. अपने डेब्यू सीजन में टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई.
  • नरेन ने 2012 में आईपीएल में कुल 24 विकेट लिए थे. उन्होंने एमवीपी का खिताब भी जीता था. फिर उसके बाद 2018 के आईपीएल सीज़न में उन्होंने गेंद से कुल 17 विकेट लिए और बल्ले से 357 रन बनाने में भी सफल रहे
  • साथ ही दूसरी बार मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का पुरस्कार जीता.
  • इसके अलावा उन्हें अल्टीमेट फैंटसी प्लेयर का अवॉर्ड भी उन्होंने अपने नाम किया.

आईपीएल 2024 में सुनील नरेन का प्रदर्शन

  • 36 वर्षीय (Sunil Narine) खिलाड़ी ने 14 पारियों में 37.07 की औसत और 179.85 की शानदार स्ट्राइक रेट से 488 रन के साथ अपनी टीम के लिए टॉप रन-स्कोरर के रूप में सीज़न समाप्त किया.
  • गेंद के साथ, ऑफ स्पिनर ने 14 पारियों में 22 की औसत और 6.90 की इकॉनमी से 17 विकेट लिए हैं.
  • इसके अलावा नरेन मैदान में भी चमके हैं और सीजन में सात कैच और तीन रन आउट किए हैं.

ये भी पढ़ें: हार्दिक से पहले इन 3 खिलाड़ियों की पत्नियां दे चुकी हैं पति को धोखा, सरेआम चला रही थीं दूसरे मर्दों के साथ चक्कर