VIDEO: सुनील नरेन ने गौतम गंभीर को गोद में उठाया, तो रिंकू ने सिर झुकाया, चैंपियन बनने के बाद KKR ने ऐसे जश्न मनाया

Published - 26 May 2024, 05:33 PM

Sunil Narine ने गौतम गंभीर को गोद में उठाया, तो रिंकू ने सिर झुकाया, चैंपियन बनने के बाद KKR ने ऐसे...

Sunil Narine: 26 मई को सनराइजर्स हैदराबाद को करारी शिकस्त देकर कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 का टाइटल अपने नाम करने में सफल रही. चेन्नई के मैदान पर खेले गए इस खिताबी मुकाबले में श्रेयस अय्यर की टीम का दबदबा देखने को मिला. केकेआर ने गेंदबाज़ी के बाद बल्लेबाज़ी में जलवा बिखेरा और 8 विकेट से मैच (KKR vs SRH Final) जीता. इसके बाद पूरी टीम जोरदार जश्न मनाती नजर आई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Sunil Narine ने गौतम गंभीर को गोद में उठाया

  • सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खिताबी मुकाबला (KKR vs SRH Final) जीत जाने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी जोरो-शोरो से जश्न मनाते नजर आए.
  • इस दौरान टीम के मेंटर गौतम गंभीर को भी जोशीले अंदाज़ में सेलिब्रेशन करते हुए देखा गया. उन्होंने पहले पूरी टीम को गले से लगाया. इसके बाद गौतम गंभीर ने आईपीएल 2024 में कोलकाता के स्टार रहे सुनील नरेन को गोद उठाया.
  • दूसरी ओर, फ्रेंचाइजी के मालिक बॉलीवुड एक्टर शाहरुख़ खान भी टीम के जश्न में शरीक हुए. अंत में रिंकू सिंह ने पूरी टीम के सामने सिर झुकाया.

यहां देखें वीडियो -

KKR vs SRH Final Match में कोलकाता की हुई जीत

  • मैच की बात की जाए तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी के लिए आई सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन बिलकुल अच्छा नहीं रहा. 18.3 ओवर में ही 113 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
  • यह आईपीएल फाइनल के इतिहास का सबसे छोटा स्कोर रहा. पहले ओवर में अभिषेक शर्मा के पवेलियन लौट जाने के बाद हैदराबाद के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. ट्रेविस हेड खाता खोलने में नाकाम रहें.
  • एडन मार्क्रम ने 20 रन, नितीश कुमार रेड्डी ने 13 रन, हेनरिक क्लासेन ने 16 रन और पैट कमिंस ने 24 रन का योगदान दिया. जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10.3 ओवर में 114 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए और 8 विकेट से खिताबी जीत दर्ज की.
  • वेंकटेश अय्यर की तूफानी अर्धशतकीय पारी के बूते कोलकाता फाइनल मैच (KKR vs SRH Final) में दिए गए टारगेट को आसानी से हासिल कर सकी. उन्होंने 26 गेंदों पर 52 रन की नाबाद पारी खेली.

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

IPL 2024 KKR vs SRH KKR vs SRH Final KKR vs SRH 2024
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर