Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 में औंधे मुँह गिरी. उनकी कप्तानी इतनी खराब रही कि मुंबई ने 14 में से सिर्फ 4 मैच जीते. आईपीएल 2024 में मुंबई केवल 4 जीत के बाद अंक तालिका में दसवें स्थान पर रही, न केवल टीम का बल्कि हार्दिक का खुद का प्रदर्शन भी बेहद खराब और निराशाजनक रहा.
ऐसे में खराब प्रदर्शन के बाद स्टार ऑलराउंडर हर किसी के निशाने पर है. साथ ही उनकी कप्तानी की भी आलोचना हो रही है. अब इस पर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने प्रतिक्रिया दी है. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा
Hardik Pandya की कप्तानी पर सुनील गावस्कर बयान
- सुनील गावस्कर का मानना है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के डेब्यू की शुरुआत बेहद नकारात्मक तरीके से हुई.
- इसके अलावा उन पर नकारात्मक टिप्पणियों का भी असर पड़ा.
- गावस्कर का कहना है कि अगर पंड्या ने शुरुआत में कुछ विकेट या रन लिए होते तो कहानी जरूर अलग होती.
सुनील गावस्कर ने टीम माहौल पर की टिप्पणी
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा- उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही. मुझे लगता है कि मुंबई टीम के कप्तान (Hardik Pandya) के रूप में उनकी नियुक्ति को लेकर काफी नकारात्मकता थी और चाहे आप कितने भी मजबूत व्यक्ति क्यों न हों, इसका आप पर असर पड़ेगा. हर कोई इंसान है. किसी को भी अपने बारे में आलोचनात्मक टिप्पणियाँ सुनना पसंद नहीं है और मुझे लगता है कि इससे निश्चित रूप से उस पर फर्क पड़ा है"
हार्दिक को लेकर हुई मैच में ट्रोलिंग
- मालूम हो कि आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandy) को कप्तान बना दिया था.
- मुंबई के इस फैसले से फान काफी नाखुश दिखे. मुंबई मैचों में उन्होंने हार्दिक की खूब हूटिंग की.
- सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि मुंबई के खिलाड़ियों के बीच गुटबाजी भी. ऐसी चर्चा सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और टीम हार्दिक और रोहित के दो गुटों में बंट गई
- जिसका खामियाजा मुंबई को मैचों में भुगतना पड़ा. साथ ही हार्दिक भी हर चीज में बेअसर नजर आए.
- हार्दिक पांड्या (Hardik Pandy) के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 14 मैचों में सिर्फ 216 रन बनाए हैं. 11 विकेट भी लिए लेकिन उनका औसत 35.18 और इकोनॉमी रेट 10.75 रहा.
ये भी पढ़ें : 2 गेंदों पर खाये 2 छक्के, तो बिना ओवर पूरा किये मैदान से बाहर निकले अर्जुन तेंदुलकर, सामने आई बड़ी वजह