srh-vs-rcb-match-preview playing xi head to head weather forecast and pitch report

SRH vs RCB: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक रन से मिली करारी शिकस्त के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होने जा रहा है। 25 अप्रैल को हैदराबाद में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने अपना पिछला मैच दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेला था, जिसमें ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और शाहबाज अहमद ने रनों का अंबार लगा दिया था। जहां हैदराबाद के बल्लेबाज धमाल मचा रहे हैं, वहीं बैंगलुरु का गेंदबाजी क्रम संघर्ष करता दिखाई दिया है। ऐसे में वीरवार को SRH vs RCB के बीच हाईवोल्टेज मैच देखने को मिल सकता है।

SRH vs RCB: हैदराबाद के बल्लेबाजों का फायर गरजेगा बल्ला?

  • आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs RCB) का प्रदर्शन कमाल का रहा है। पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम अब तक मजबूत नजर आई है। उनकी सबसे बड़ी ताकत उनका बल्लेबाजी क्रम साबित हुआ है।
  • ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन विपक्षी टीम के गेंदबाजों पर हावी हुई है। इसलिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए उनका सामना करना बहुत मुश्किल हो सकता है।
  • ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन आरसीबी के गेंदबाजों के लिए काल बन सकते हैं। जबकि गेंदबाजी में पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन टीम का जलवा देखने को मिल सकता है।

गेंदबाज रही है बैंगलुरु की कमजोरी

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और उसके फैंस के लिए आईपीएल 2024 किसी बुरी सपने से कम नहीं रहा है। फ़ाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली टीम आठ में से एक ही मैच जीत पाई है। आरसीबी के शीर्ष क्रम और निचले क्रम के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
  • लेकिन मिडिल ऑर्डर ने रन बनाने के लिए संघर्ष किया है। उनकी पूरी गेंदबाजी इकाई आईपीएल 2024 में अब तक बेरंग नजर आई है। ऐसे में हैदराबाद (SRH vs RCB) के मजबूत बैटिंग ऑर्डर का सामना करना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।

SRH vs RCB मैच में इन खिलाड़ियों के बीच होगी टक्कर 

विराट कोहली बनाम भुवनेश्वर कुमार 

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के वन मैन आर्मी विराट कोहली का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में शानदार रहा है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों पर कहर ढाया है। हालांकि, उनकी बल्लेबाजी भी बैंगलुरु की किस्मत नहीं बदल सकी है।
  • लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद का लक्ष्य उन्हें जल्दी आउट करने का होगा। इसके लिए कप्तान पैट कमिंस टीम के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का इस्तेमाल कर सकते हैं।

दिनेश कार्तिक बनाम पैट कमिंस

  • विराट कोहली के अलावा अगर किसी खिलाड़ी का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बल्ला चला है तो वो हैं दिनेश कार्तिक। निचले क्रम पर बल्लेबाजी कर उन्होंने कई बेहतरीन पारियां खेली है।
  • उनके इस प्रदर्शन ने आरसीबी को टारगेट के करीब पहुंचाने में मदद की है। ऐसे में कप्तान पैट कमिंस SRH उन्हें आउट कर रन बनाने से रोकने की कोशिश करेंगे।
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के कंधों पर सनराइजर्स हैदराबाद के खूंखार बल्लेबाज ट्रेविस हेड को आउट करने की जिम्मेदारी है। आईपीएल 2024 में उनका बल्ला जमकर आग उगली है। वह अपनी तूफ़ानी प्रदर्शन से टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिला रहे हैं।

SRH vs RCB वेदर -पिच रिपोर्ट 

  • सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा। गुरूवार को यहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
  • बारिश होने की 0 फीसदी संभावना है। वहीं, बात की जाए राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच तो सपाट होने की वजह से बल्लेबाजों को मदद मिलती है। हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा स्पिनर्स को मदद मिलेगी। SRH vs RCB मैच हाईस्कोरिंग हो सकता है।

SRH vs RCB: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग प्लेइंग- ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, नीतीश कुमार रेड्डी, शाहबाज अहमज, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्युसन, यश दया।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां