New Update
आईपीएल 2024 के 57वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH vs LSG) के बीच भिड़ंत होने जा रही है। बुधवार यानी आठ मई को दोनों टीमों के बीच यह मैच खेला जाएगा। आईपीएल 2024 अंक तालिका में इस समय दोनों टीमों के खाते में 12-12 अंक है। ऐसे में SRH vs LSG मैच जीतकर लखनऊ और हैदराबाद की टीम चेन्नई से आगे निकलकर तीसरे पायदान पर जाना चाहेगी। लेकिन इस मैच पर बारिश के काले बादल मंडराते हुए नजर आ रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि SRH vs LSG मैच में मौसम और पिच का हाल क्या होगा?
SRH vs LSG मैच पर मंडरा रहे हैं बारिश के काले बादल
- हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH vs LSG) का आमना-सामना होगा। बुधवार को यहां दिन के समय ज्यादातर धूप रहेगी, जिसकी वजह से शाम में खिलाड़ियों को गर्मी से जूझना पड़ सकता है।
- हालांकि, Accuweather.com की रिपोर्ट के मुताबिक कल 40 प्रतिशत संभावना है कि बारिश होगी। वहीं, अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस हो सकता है।
- हवा 14 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार चलेगी और नमी 47 फीसदी रह सकती है। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि SRH vs LSG मैच बारिश से प्रभावित होता है या नहीं।
SRH vs LSG: किसका देगी पिच साथ?
- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH vs LSG) मैच की मेजबानी राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम करेगा। अगर बात की जाए इस मैदान की पिच की तो यह बिल्कुल सपाट है। इसलिए बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी आसान होता है।
- यहां कई हाई-स्कोरिंग मैच भी खेले गए हैं। हालांकि, स्पिनर्स को भी मदद मिलती है। लेकिन तेज गेंदबाजों के लिए विकेट निकालाना मुश्किल रहता है। हैदराबाद के इस स्टेडियम ने आईपीएल के 75 मुकाबलों की मेजबानी की है, जिसमें से 34 मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने जीते।
- जबकि चेसिंग टीम 41 मैच अपने नाम कर पाई है। इसलिए टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकते हैं। लेकिन अगर पैट कमिंस टॉस जीतते हैं तो संभव है कि वह पहले बल्लेबाजी करना चुनेंगे. क्योंकि आईपीएल 2024 में उनकी ताकत पहली पारी में बल्लेबाजी रही है।
हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ी को मौका
- लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन, नीतीश कुमार रेड्डी, मार्को जानसेन, शाहबाज़ अहमद, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, थंगरासू नटराजन, जयदेव उनादकट।
ऐसी नजर आ सकती है लखनऊ की प्लेइंग-XI
- हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), अर्शिन कुलकर्णी, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरण, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, मोहसिन खान, यश ठाकुर।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां