New Update
मुंबई इंडियंस के हाथों करारी शिकस्त झेलने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH vs LSG) से होने जा रहा है। बुधवार को दोनों टीमों की बीच भिड़ंत होगी, जिसकी मेजबानी हैदराबाद का घरेलू मैदान करेगा। प्लेऑफ़ की रेस में आगे बढ़ने के लिहाज से मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह मैच बेहद जरूरी है। ऐसे में दोनों टीमें SRH vs LSG मैच जीतने के लिए हर संभव कोशिश करेंगी।
SRH vs LSG: पिछली हार का बदला ले पाएगी हैदराबाद!
- सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 की शुरुआत शानदार की थी। बल्लेबाजों और गेंदबाजों के संतुलित प्रदर्शन की बदौलत टीम आईपीएल 2024 अंक तालिका में शीर्ष पर जगह बनाने में सफल रही है।
- लेकिन पिछले कुछ मैच में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक रन से करीबी जीत हासिल करने के बाद उसको हार का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद वह चौथे स्थान पर बनी हुई है।
- अब लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH vs LSG) को मात देकर वह प्लेऑफ़ का टिकट पक्का करना चाहेगी। क्योंकि उसके पास ऐसा करने के लिए तीन ही मैच बचे हैं। अगर इन तीनों को हैदराबाद की टीम जीत जाती है तो वो सेमीफाइनल में चली जाएगी।
एक बार फिर SRH पर हावी होना चाहेगी LSG
- आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH vs LSG) के बीच दूसरी बार मुकाबला होने जा रहा है। पिछले बार जब दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी तो लखनऊ ने 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी।
- ऐसे में केएल राहुल एंड कंपनी एक बार फिर हैदराबाद पर हावी होने की कोशिश करेगी। एलएसजी का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है। 11 में से उसने छह मैच जीते और पांच गंवाए। लेकिन अब टीम का मकसद घर से बाहर जीत दर्ज कर प्लेऑफ़ में अपनी दावेदारी मजबूत करने का होगा।
SRH vs LSG मैच में इन खिलाड़ियों के बीच छिड़ेगी जंग
केएल राहुल बनाम पैट कमिंस
- कप्तान केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के सफल बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने टीम के लिए 11 मैच में सर्वाधिक 431 रन बनाए हैं। हालांकि, पिछले कुछ मैच में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
- ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस इसका फायदा उठाते हुए केएल राहुल को जल्दी आउट करना चाहेगी, ताकि एलएसजी की पारी शुरुआत में ही लड़खड़ा जाए।
ट्रेविस हेड बनाम नवीन उल हक
- सनराइजर्स हैदराबाद के धाकड़ खिलाड़ी ट्रेविस हेड आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। उन्होंने 10 पारियों में 44.40 की औसत से 444 रन बनाए हैं।
- सीजन की शुरुआत से ही ट्रेविस हेड गेंदबाजों पर काल बनकर टूट रहे हैं। ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन उल हक उन्हें आउट कर टीम की मुश्किलों को कम करना चाहेंगे।
ऐसा रहेगा SRH vs LSG मैच में पिच और मौसम का हाल
- सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच हैदराबाद में खेला जाएगा, जहां खिलाड़ी गर्मी से जंग करते दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, बारिश इस मैच का रोमांच बिगाड़ सकती है। क्योंकि बुधवार को 40 प्रतिशत बारिश होने की संभावना जताई गई है।
- बात की जाए राजीव गाँधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच की तो यह बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए फायदेमंद होती है। इस मैदान पर हैदराबाद ने 277 रन बनाकर आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है।
SRH vs LSG: ऐसी हो सकती है हैदराबाद-लखनऊ की प्लेइंग इलेवन
- सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन, नीतीश कुमार रेड्डी, मार्को जानसेन, शाहबाज़ अहमद, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, थंगरासू नटराजन, जयदेव उनादकट।
- लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), अर्शिन कुलकर्णी, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरण, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, मोहसिन खान, यश ठाकुर।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां