SRH vs KKR: पर्पल कैप की रेस में चेन्नई के खिलाड़ी ने प्रसिद्ध को दिया 440 वोल्ट का झटका, तो ऑरेंज कैप पर साईं का कब्जा बरकरार
Published - 25 May 2025, 11:41 PM

Table of Contents
SRH vs KKR: रविवार को खेले गए डबल हेडर के पहले मुकाबले में जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 83 रन के बड़े अंतर से करारी शिकस्त दी तो गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs KKR) ने हाइ स्कोरिंग मुकाबले में 110 रन से पटखनी देकर पिछली साल फाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया है। रविवार को मुकाबलों की समाप्ति के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की ताजा तालिका भी सामने आ चुकी है। चलिए आपको बताते हैं कि इस लिस्ट में कौन-सा खिलाड़ी किस स्थान पर विराजमान है।
ऑरेंज कैप की ताजा लिस्ट
गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले मुकाबले में 41 रन की शानदार पारी खेली थी, जिसके बाद उनके इस सीजन अभी तक 14 पारियों में 679 रन हो चुके हैं। वह ऑरेंज कैप (SRH vs KKR) की तालिका में पहले पायदान पर विराजमान हैं।
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल चेन्नई के खिलाफ बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे, जिसके चलते वह 14 मैच में 649 रन के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। गिल ने चेन्नई के खिलाफ 13 रन बनाए थे। जबकि इस मैच से पहले साईं और गिल में सिर्फ 2 रन का अंतर था।
मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ऑरेंज कैप (SRH vs KKR) की लिस्ट में 13 पारियों में 583 रन के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं तो लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ऑरेंज कैप की लिस्ट में 560 रन के साथ चौथे स्थान पर मौजूद हैं। जबकि राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 559 रन के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद हैं।

पर्पल पर नूर का कब्जा (SRH vs KKR)
चेन्नई सुपर किंग्स के चाइनामैन स्पिनर नूर अहमद एक बार फिर पर्पल कैप (SRH vs KKR) की ताजा लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। नूर ने गुजरात के 3 बल्लेबाजों का शिकार किया था, जिसके बाद उनके इस सीजन 14 पारियों में 24 विकेट हो चुके हैं।
प्रसिद्ध दूसरे स्थान पर खिसके
वहीं गुजरात टाइटंस के स्टार तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने चेन्नई के सिर्फ दो बल्लेबाजों को आउट किया था, जिसके बाद वह पर्पल कैप की तालिका में 23 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं।
मुंबई इंडियंस के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट 19 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड 18 विकेट के साथ चौथे स्थान पर बने हुए हैं। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती 17 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर काबिज हैं।

ये भी पढ़ें - 'ये गरीब ही ठीक था....' सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रिंकू सिंह हुए फ्लॉप, फैंस का चढ़ा पारा, जमकर लगाई क्लास
Tagged:
IPL 2025 CSK vs GT SRH vs KKR orange cap purple cap