SRH vs KKR Match Preview: सीजन की आखिरी टक्कर में पिछले साल के फाइनलिस्ट, कौन अबकी बार लूटेगा महफ़िल, जानिए मैच की सभी जानकारी

Published - 24 May 2025, 10:09 PM | Updated - 24 May 2025, 10:10 PM

SRH Vs KKR 5

रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स (SRH vs KKR) आईपीएल 2025 का अपना आखिरी मैच खेलने जा रही है। रविवार को दिल्ली के मैदान पर दोनों टीमें 68वें मैच के लिए आमने-सामने होंगी। पिछले दो मैच अपने नाम करने के बाद पैट कमिंस एंड कंपनी जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश करेगी। दूसरी ओर, कोलकाता का लक्ष्य मैच जीतकर जीत के साथ अपने सफर का अंत करना होगा। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं मैच (SRH vs KKR) से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में….

SRH vs KKR: जीत के साथ अभियान का अंत करना चाहेगी कोलकाता-हैदराबाद टीम

SRH Vs KKR Probable Playing XI

सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 के लीग चरण में ही खिताब की दौड़ से बाहर हो गए हैं। पिछले सीजन की फाइनलिस्ट इन दोनों टीमों का प्रदर्शन इस साल काफी निराशाजनक रहा।

ऐसे में अब कोलकाता और हैदराबाद की नजरें मौजूदा सीजन के अपने आखिरी मैच को जीतकर अभियान का अंत जीत के साथ करने पर होंगी। अपने पिछले दो मैचों में लगातार जीत दर्ज करने वाली पैट कमिंस की टीम कोलकाता पर हावी नजर आ सकती है। लखनऊ सुपर जायंट्स के बाद SRH रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को धूल चटाने में कामयाब हुई।

SRH vs KKR: हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स काफी रोमांचक रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में हैदराबाद ने कोलकाता का 29 मैचों में सामना किया है। इस दौरान एसआरएच के हाथ महज नौ जीत लगी है। जबकि केकेआर ने 20 मुकाबले अपने नाम किए।

आईपीएल 2023 के बाद हैदराबाद एक बार भी कोलकाता को मात नहीं दे पाई है। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि रविवार को दिल्ली में दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले मैच में कौन सी टीम जीत हासिल करती है!

SRH vs KKR: मैच को रोमांचक बना सकती है इन खिलाड़ियों की जंग

अभिषेक शर्मा बनाम वरुण चक्रवर्ती

सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का आईपीएल 2025 का प्रदर्शन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। अपनी पिछली तीन पारियों में दो अर्धशतक जड़ने वाले इस खिलाड़ी ने 13 मैच की 12 पारियों में 33.91 की औसत से 407 रन बनाए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ वह अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश करेंगे। ऐसे में उनके विकेट लेने की जिम्मेदारी वरुण चक्रवर्ती पर होगी।

सुनील नरेन बनाम पैट कमिंस

SRH vs KKR मैच में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है। जहां एक तरफ सुनील नरेन अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से हैदराबाद के गेंदबाजी विभाग पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे, तो वहीं पैट कमिंस उन्हें जल्दी आउट कर टीम की मुश्किलों को कम करना चाहेंगे।

SRH vs KKR: पिच-वेदर

सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में होगा। बाउंड्री छोटी होने की वजह से खिलाड़ियों के लिए छक्के-चौके लगाना आसान रहता है। इसके चलते टीम आसानी से 190-200 रन स्कोरबोर्ड पर लगा पाती है। वहीं, अगर मौसम के हाल की बात की जाए तो बारिश की कोई भी संभावना नहीं है। अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

SRH vs KKR मैच के लिए ऐसी हो सकती है हैदराबाद-कोलकाता की प्लेइंग-XI

कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, वैभव अरोरा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा। इम्पैक्ट प्लेयर: रोवमेन पॉवेल

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन (विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा। इम्पैक्ट प्लेयर: हर्ष दुबे

यह भी पढ़ें: SRH vs KKR: मैच के लिए कोलकाता की संभावित प्लेइंग-XI

यह भी पढ़ें: कोलकाता के खिलाफ हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-XI

Tagged:

SRH vs KKR IPL 2025 ajinkya rahane pat cummins