KKR vs SRH Final में सिर्फ 113 रन पर ऑल आउट हुई हैदराबाद, तो हो गई मीम्स की बरसात, छा गए मिचेल स्टार्क

Published - 26 May 2024, 03:45 PM

KKR vs SRH Final में सिर्फ 113 रन पर ऑल आउट हुई हैदराबाद, तो हो गई मीम्स की बरसात, छा गए मिचेल स्टार...

26 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदाराबद (KKR vs SRH Final) के बीच आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला खेला गया. चेन्नई में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसमें पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम बल्लेबाज़ी में बुरी तरह से फ्लॉप हुई. कोलकाता के गेंदबाजों ने कातिलाना गेंदबाज़ी कर SRH के बल्लेबाज़ी क्रम की पीठ तोड़ दी. इसके चलते हैदराबाद के फैन्स ने पूरी टीम को सोशल मीडिया पर जमकर फटकार लगाई. दूसरी ओर, फाइनल मैच (KKR vs SRH Final) में अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाने वाले मिचेल स्टार्क की वाहवाही हुई.

KKR vs SRH Final: बल्लेबाज़ी में बुरी तरह फ्लॉप हुई हैदराबाद

  • 26 मई को चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ.
  • टॉस जीतकर पैट कमिंस से पहले बल्लेबाजी का फैसला, जो कि टीम के लिए गलत रहा. पहली पारी में कोलकाता के गेंदबाजो का दबदबा देखने को मिला.
  • SRH ने महज 62 के स्कोर पर ही अपनी पांच विकेट गवां दी. किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से अच्छी और बड़ी पारी नहीं निकली. सालामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 2 रन बनाकर आउट हुए, जबकि ट्रेविस हेड को वैभव अरोरा ने गोल्डन डक आउट किया.

113 रन पर ऑलआउट हुई हैदराबाद

  • राहुल त्रिपाठी ने 9 रन, शाहबाज अहमद ने 8 रन और अब्दुल समद 4 रन बनाए. एडन मारक्रम, नीतीश कुमार रेड्डी और हनरिक क्लासेन का क्रमशः 20 रन, 13 रन और 16 रन का योगदान रहा.
  • अंत में पैट कमिंस ने 24 रन की कप्तानी पारी खेली, जिसकी बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद स्कोरबोर्ड पर 113 रन लगाने में कामयाब रही. ऐसे प्रदर्शन के चलते पैट कमिंस एंड कंपनी को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग झेलनी पड़ी.
  • दूसरी ओर, कोलकाता नाइट राइडरर्स के लिए कातिलाना गेंदबाजी करने वाले मिचेल स्टार्क की खुब वाहवाही हुई. उन्होंने 3 ओवर में 14 रन खर्च करते हुए 2 विकेट झटके. इस दौरान मिचेल स्टार्क का इकॉनमी रेट 4.66 का रहा.

KKR vs SRH Final: हैदराबाद की उड़ी खिल्ली तो स्टार्क की हुई वाहवाही

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारिया

Tagged:

IPL 2024 pat cummins mitchell starc KKR vs SRH Final
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर