IPL 2025 के लिए काव्या मारन इन 3 खिलाड़ियों को करेंगी रिटेन! आकाश चोपड़ा ने बताए नाम

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2025 के लिए काव्या मारन इन 3 खिलाड़ियों को करेंगी रिटेन! आकाश चोपड़ा ने बताए नाम

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 समाप्त हो चुका है. एसआरएच (SRH) को 8 विकेट से हराकर केकेआर ने खिताब जीता. आईपीएल के 18 वें सीजन यानी आईपीएल 2025 के पहले मेगा ऑक्शन होना है. ऑक्शन से पहले सभी 10 फ्रेंचाइजी अपने कुछ खिलाड़ियों को रिटेन करेंगी. मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया है कि एसआरएच की ऑनर काव्या मारन को किन तीन खिलाड़ियों को IPL 2025 की नीलामी से पहले रिटेन कर लेना चाहिए.

पैट कमिंस

  • आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) की नीलामी से पहले एसआरएच को कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को रिटेन कर लेना चाहिए.
  • उनका कहना है कि पैट कमिंस कप्तान हैं और कप्तान को नीलामी में खरीदना मुश्किल है. भारत के सभी बड़े खिलाड़ी किसी न किसी टीम का हिस्सा हैं और उनके नीलामी में आने की संभावना कम है.
  • वहीं युवा खिलाड़ियों में फिलहाल बतौर कप्तान परिपक्वता नहीं है. इसलिए एसआरएच को पैट कमिंस को कम से कम अगले 3 साल के लिए रिटेन कर लेना चाहिए.
  • बता दें कि आईपीएल 2023 में 10 वें स्थान पर रही एसआरएच को पैट कमिंस ने आईपीएल 2024 में अपनी कप्तानी में फाइनल में पहुँचाया था.

अभिषेक शर्मा

  • आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा कि मेरे हिसाब से एसआरएच को जिस दूसरे खिलाड़ी को आईपीएल 2025 (IPL 2025) में रिटेन करना चाहिए वो अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) हैं.
  • अभिषेक जैसे युवा खिलाड़ी जिसने टीम के लिए बीते सीजन और पहले के सीजन में भी अच्छा प्रदर्शन किया है, उसे निश्चित रुप से रिटेन किया जाना चाहिए.
  • अभिषेक को अगर एसआरएच रिलीज करती है तो नीलामी में फिर वे उनके हाथ नहीं आएंगे. नीलामी में उन पर बड़ी बोली लगने की संभावना है.
  • इसलिए बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज और उपयोगी स्पिन गेंदबाज को एसआरएच को रिटेन कर लेना चाहिए.
  • बत दें कि अभिषेक ने 16 मैचों में 200 से उपर की स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए थे.  सीजन में सर्वाधिक 42 छक्के इसी खिलाड़ी के बल्ले से निकले थे.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली की आलोचना करना इस कमेंटेटर को पड़ा भारी, जान से मारने की मिली धमकी

हेनरिक क्लासेन

  • आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा कि मैं चाहता हूँ कि तीसरे खिलाड़ी के रुप में ट्रेविस हेड को रिटेन किया जाए. लेकिन मैं हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) के साथ जाऊंगा.
  • बतौर ओपनर ट्रेविस हेड जैसे दूसरे खिलाड़ी एसआरएच को नीलामी में मिल जाएंगे. हेनरिक क्लासेन जैसा विकेटकीपर बल्लेबाज जो बीच के ओवरों में भी तूफानी पारी खेलता है, नहीं मिलेगा.
  • इसलिए एसआरएच को हेनरिक क्लासेन को आईपीएल 2025 (IPL 2025) में रिटेन कर लेना चाहिए. बता दें कि क्लासेन ने आईपीएल 2024 में 16 मैचों में 4 अर्धशतक लगाते हुए 479 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें: अमेरिका पहुंचते ही फूट पड़ा राहुल द्रविड़ का गुस्सा, सीधे ICC से कर दी शिकायत, सामने आई बड़ी वजह

pat cummins aakash chopra abhishek sharma heinrich klaasen IPL 2025