SRH: आईपीएल 2024 (IPL 2024) की सबसे खतरनाक टीम के बारे में पूछा जाए तो सभी की जुबान पर इस समय सबसे पहला नाम एसआरएच यानी सनराइजर्स हैदराबाद का नाम आएगा. ये टीम खतरनाक और विस्फोटक बल्लेबाजों से भरी हुई है. बल्लेबाज क्रीज पर उतरते ही गेंदबाजों की कुटाई शुरु कर देते हैं.
अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, एडन मार्कराम, शाहबाज अहमद जैसे बल्लेबाजों का नाम सुनते ही इस सीजन में गेंदबाजों के दिल में खौफ पैदा हो जाता है. सीजन में इन्हीं खतरनाक बल्लेबाजों के दम पर एसआरएच (SRH) ने आईपीएल इतिहास के बड़े रिकॉर्ड बनाए. लेकिन, टीम एक बड़ी कमजोरी भी देखने को मिली है, जिसके आंकड़े जान पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.
SRH ने आईपीएल 2024 में रिकॉर्ड तोड़े और बनाए
- एसआरएच (SRH) की टीम आईपीएल 2024 में कितनी खतरनाक टीम है इसका अंदाजा आंकड़ो को देखकर लगाया जा सकता है.
- IPL 2024 की शुरुआत से पहले एक पारी का सर्वाधिक स्कोर 263 रन था जो आरसीबी ने 2013 में पुणे के खिलाफ बनाया था.
- एसआरएच ने इस रिकॉर्ड को आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रन बनाते हुए तोड़ दिया.
- इसके बाद हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ ही 277 रन के रिकॉर्ड भी तोड़ दिया और 287 रन बना डाले.
- इसी सीजन में हैदराबाद ने हाइएस्ट स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ा और फिर दोबारा उस रिकॉर्ड को भी रिन्यू कर दिया.
ये भी पढ़ें- PAK vs NZ: घर में घुसकर न्यूजीलैंड की B टीम ने दिखाई पाकिस्तान को उसकी औकात, चौथे टी20 में हराकर दर्ज की बड़ी जीत
एसआरएच की समस्या है 200 का टारगेट
- आईपीएल 2024 में सबसे खतरनाक टीम मानी जा रही एसआरएच (SRH) को हराने का एक ही फॉर्मूला है.
- टॉस जीतीए पहले बैटिंग करिए और 200 से उपर का लक्ष्य हैदराबाद को दीजिए. मैच आपका होगा.
- 25 अप्रैल को हुए मैच में आरसीबी ने यही किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 207 रन का लक्ष्य हैदराबाद को दिया.
- पहली पारी में गेंदबाजों के जमकर धुनाई करने वाली वाली हैदराबाद 207 का टारगेट देखते ही बिखड़ गई.
- टीम 8 विकेट पर 171 रन ही बना सकी और 35 रन से हार गई.
- इसी टीम के खिलाफ एसआरएच ने पिछले मैच में पहले बैटिंग करते हुए 287 रन बनाए थे.
आंकड़े हैं खतरनाक
- ऐसा नहीं है कि एसआरएच पहली बार 200 से उपर का टारगेट पस्त हुई है.
- आईपीएल के इतिहास में जब भी एसआरएच 200 के उपर का टारगेट चेज करने गई है लगभग हर बार उसे हार का सामना करना पड़ा है.
- आईपीएल के इतिहास में 13 बार एसआरएच को 200 या उससे उपर का लक्ष्य मिला है और ये टीम 12 बार हारी है.
- सिर्फ एक बार एसआरएच ने 200 से उपर का लक्ष्य चेज करते हुए मैच जीता है.
- आईपीएल 2023 में एसआरएच (SRH) ने आरआर के खिलाफ 215 का लक्ष्य हासिल किया था.
- 200 या उससे उपर का लक्ष्य सबसे ज्यादा पंजाब किंग्स ने हासिल किया है.
- पंजाब ने 6 बार ये कारनामा किया है. एमआई ने 5, केकेआर, सीएसके, आरआर और एलएसजी ने 3-3 बार, आरसीबी, एसआरएच और डीसी ने 1-1 बार 200 या उससे उपर का लक्ष्य हासिल किया है.
- जीटी ने कभी 200 से उपर का लक्ष्य हासिल नहीं किया है.
ये भी पढ़ें- Women’s Cricket: 17 साल की महिला खिलाड़ी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, डेब्यू मैच में ही बिना एक भी रन दिये झटके 7 विकेट