SRH ने IPL 2025 में कर दिया कमाल, RCB को हराकर ऐसा कारनामा करने वाली बनी पहली फ्रेंचाइजी
Published - 24 May 2025, 10:58 AM | Updated - 24 May 2025, 11:06 AM

Table of Contents
SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 65ववां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) के बीच खेला गया. यह मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया.आरसीबी ने पहले टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया.
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए उनका यहा फैसला गलत साबित कर दिया. इसी के साथ एसआरएच ने इस मुकाबले को 42 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया. इस जीत के साथ हैदराबाद की टीम ने आरसीबी को हराकर इतिहास रच दिया. एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के बाहर होने पर कप्तान कमिंस ने खोली अभिषेक की पोल
SRH ने आरसीबी को 42 रनों से चटाई धूल

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 42 रनों से शिकस्त दी. एसआच ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए. जिसमें सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 34 और ट्रेविस हेड 17 रनों का योगदान दिया.
जबकि तीसरे स्थान पर बैटिंग करने आए बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ने आरबीसी के गेंदबाजों की तबियत से पिटाई की. उन्होंने 48 गेंदों में नाबाद 94 रन ठोक दिए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी 189 रनों पर ही ढेर हो गई.
यह भी पढ़े: 'Virat Kohli ही हैं सिर्फ टॉफी के असली हकदार', प्ले-ऑफ से पहले इस दिग्गज का ऐलान,
SRH ने RCB को हराकर ये रिकॉर्ड किया अपने नाम
रजत पाटीदार की की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने शानदार प्रदर्शन किया. इस सीजन खास बात यह रही कि आरबीसी ने अपने घर चिन्नास्वामी में ही नहीं घर के बाहर भी जीत दर्ज की थी. उन्हें इस सीजन कोई भी घर के बाहर 6 जीत दर्ज की.
लेकिन, शुक्रवार भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी को धूल चटा दी और आरसीबी को घर से बाहर हराने वाली इस सीजन पहली टीम भी बन गई.
🚨 SRH BECOMES THE FIRST TEAM TO DEFEAT RCB OUTSIDE CHINNASWAMY IN IPL 2025 🥶 pic.twitter.com/yOlO30BCdo
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 23, 2025
पैट कमिंस और ईशान किशन ने किया शानदार प्रदर्शन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को इस सीजन घर से बाहर पहली बार चारों खाने चित्त करने में कप्तान पैट कमिंस और ईशान किशन ने अहम भूमिका निभाई. दरअसल, ईशान ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 48 गेदों में 94 रन ठोक दिए.
इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 5 छक्के भी देखने को मिले. जिसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. वहीं कप्तान पैट कमिंस ने अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर आरसीबी को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने 4 ओवर्स में 28 रन देकर 3 बड़े विकेट अपने नाम किए
यह भी पढ़ें: आरसीबी को उसके घर से दूर SRH ने दिया हार का दर्द