"इसे क्या सोचकर ले लिया", युजवेन्द्र चहल ने 4 ओवर में दिए 62 रन, तो फैंस का फूटा गुस्सा, नीतीश रेड्डी पर लुटाया प्यार

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"इसे क्या सोचकर ले लिया", Yuzvendra Chahal ने 4 ओवर में दिए 62 रन, तो फैंस का फूटा गुस्सा, नीतीश रेड्डी पर लुटाया प्यार

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के अनुभवी स्पिनर युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) लय से भटके नजर आए। वह टीम के लिए सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। हैदराबाद के बल्लेबाजों ने उनकी जमकर कुटाई की, जिसके चलते टीम ने स्कोरबोर्ड पर 201 रन लगा दिए। युज़वेंद्र चहल के इस प्रदर्शन से फैंस काफी निराश हुए और उनकी (Yuzvendra Chahal) सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर, नीतीश रेड्डी की तूफ़ानी पारी की जमकर वाहवाही हुई।

नीतीश कुमार रेड्डी ने खेली तूफ़ानी पारी

  • 2 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का 50वां मुकाबला खेला गया। राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ।
  • टॉस जीतकर कप्तान पैट कमिंस ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसके बाद टीम ने 201 रन बनाए। हालांकि, SRH ने अपने सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का विकेट चौथे ओवर में ही गंवा दिया। वह 10 गेंदों पर 12 रन बनाकर पवेलीयन वापिस लौटे।
  • इसके बाद छठे ओवर की पहली गेंद पर संदीप शर्मा ने अनमोलप्रीत सिंह का विकेट लिया। वह पांच गेंदों पर पांच रन बनाकर आउट हुए। यह विकेट गिर जाने के बाद बल्लेबाजी के लिए क्रीज़ पर नीतीश कुमार रेड्डी आए और उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की कुटाई कर सनसनी मचा दी।
  • छक्के-चौकों की बरसात कर नीतीश कमार रेड्डी ने बेहतरीन पारी खेली। इस बीच उनकी ट्रेविस हेड के सतह 96 रन की बड़ी और अहम साझेदारी हुई। लेकिन 14.4 ओवर में तेज गेंदबाज आवेश खान ने उन्हें अपनी गेंद के जाल में फंसाकर पवेलीयन का रास्ता दिखाया।

Yuzvendra Chahal हुए राजस्थान के लिए महंगे साबित 

  • ट्रेविस हेड के बल्ले से 44 गेंदों पर 58 रन निकले। नीतीश कुमार रेड्डी ने एक छोर पर खड़े रहकर पारी को संभाला और ताबड़तोड़ रन बनाए। उन्होंने 180 के स्ट्राइक रेट से 42 गेंदों पर 76 रन जड़े। उनकी इस के बूते सनराइजर्स हैदराबाद ने 200 रन का आंकड़ा पार कर दिया।
  • राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। लेकिन इस बीच युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) टीम के लिए बहुत महंगे साबित हुए। चार ओवर में 62 रन खर्च कर वह एक भी विकेट नहीं झटका सके।
  • उनकी (Yuzvendra Chahal) इकॉनमी 15 से भी अधिक रही। ऐसे में फैंस गुस्सा भड़क गया और उन्होंने गेंदबाज की सोशल मीडिया पर जमकर क्लास लगाई। वहीं, नीतीश कुमार रेड्डी ने अपनी बल्लेबाजी से दर्शकों को प्रभावित किया।

Yuzvendra Chahal हुए सोशल मीडिया पर ट्रोल 

https://twitter.com/Cric4esthetics/status/1786051189161000967

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Yuzvendra Chahal SRH vs RR IPL 2024 Nitish Kumar Reddy