"टूटा है CSK का घमंड", Marcus Stoinis ने 63 गेंदों में 124 रन जड़कर चेन्नई को दी मात, फैंस ने जमकर लुटाया प्यार
"टूटा है CSK का घमंड", Marcus Stoinis ने 63 गेंदों में 124 रन जड़कर चेन्नई को दी मात, फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

मंगलवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स के बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने वो कर दिखाया जो आईपीएल में हर खिलाड़ी का सपना होता है। चेन्नई सुपर किंग्स के गढ़ एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में उसी के गेंदबाजों को कुटाई कर उन्होंने विस्फोटक पारी खेली और एलएसजी को अविश्वसनीय जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने धमाल मचा दिया और 63 गेंदों पर 124 रन बनाए, जिसके दम पर केएल राहुल की टीम सीएसके को छह विकेट से मात दे सकी। ऐसे में फैंस मार्कस स्टॉइनिस (Marcus Stoinis) से बहुत खुश हुए।

एक बार फिर लखनऊ के हाथों चेन्नई ने झेली हार

  • 23 अप्रैल को खेले गए आईपीएल 2024 के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। दोनों टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी चुनौती दी। हालांकि, अंत में केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम की छह विकेट से से धमाकेदार जीत हुई।
  • टॉस जीतकर मेहमान टीम ने गेंदबाजी का फैसला किया, जोकि उनके पक्ष में रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 49 रन के स्कोर पर टीम ने अपनी दो विकेट गंवा दी।
  • अजिंक्य रहाणे 1 रन बनाकर आईपीएल डेब्यूटेन्ट मैट हेनरी की गेंद पर आउट हुए। पावरप्ले खत्म होने से पहले यश ठाकुर ने डेरील मिचेल को आउट कर सीएसके को दूसरा झटका।
  • चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड के साथ 52 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की और टीम के स्कोर को 100 कर पार पहुंचाया। मगर 11.5 ओवर में वह मोहसिन खान की गेंद पर केएल राहुल के हाथों आउट हुए।

Marcus Stoinis ने लखनऊ को जिताई हारी हुई बाजी

  • इसके बाद शिवम दुबे ने क्रीज़ पर आकर धमाल मचा दिया और 27 गेंदों पर 66 रन की तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी खेली। इस बीच ऋतुराज गायकवाड ने अपना शतक पूरा किया और 60 गेंदों पर 108 जड़कर नाबाद रहे।
  • इस प्रदर्शन के बूते सीएसके ने 211 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। लेकिन मार्कस स्टॉइनिस ने 124  रन की शतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की।
  • उन्हें निकोलस पूरन का भी साथ मिला और दोनों ने मिलकर 70 रन बनाए। उनकी इस पारी धुआंधार पारी की मदद से एलएसजी ने स्कोरबोर्ड पर 213 रन लगा दिए और हारी हुई बाजी जीत ली। इसलिए फैंस उनसे (Marcus Stoinis) बहुत खुश हुए और उनकी तारीफ़ों के पुल बांधे।

फैंस ने बांधे Marcus Stoinis की तारीफ़ों के पुल

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां