"ईंट का जवाब पत्थर से", शशांक-बेयरस्टो ने 262 रनचेज कर सोशल मीडिया पर काटा बवाल, फैंस ने दिए गजब रिएक्शन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"ईंट का जवाब पत्थर से", शशांक-Jonny Bairstow ने 262 रनचेज कर सोशल मीडिया पर काटा बवाल, फैंस ने दिए गजब रिएक्शन

शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए आईपीएल 2024 के 42वें मुकाबले में सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने धुआंधार पारी खेल टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई केकेआर ने 261 रन बनाए।

जवाब में पंजाब ने 18.4 ओवर में 262 रन स्कोरबोर्ड पर लगाते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की। जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) और शशांक सिंह की तूफ़ानी पारी की मदद से टीम यह स्कोर हासिल कर सकी, जिसकी चलते फैंस सोशल मीडिया पर दोनों बल्लेबाजों की तारीफ़ों में कसीदे पढ़ते नजर आए।

पंजाब किंग्स ने दर्ज की धमाकेदार जीत

  • कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 42वां मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर सैम करन ने पहले बल्लेबाजी के लिए नाइट राइडर्स को आमंत्रित किया, जिसके बाद टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 262 रनों का बड़ा टारगेट सेट किया।
  • सुनील नरेन और फिल साल्ट की तूफ़ानी पारी की मदद से टीम 20 ओवर में 261 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 62 गेंदों पर 138 रन की साझेदारी की।
  • सलामी बल्लेबाजों के इस प्रदर्शन को देखने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि कोलकाता 280 से ज्यादा रन बना लगे, लेकिन 10.2 ओवर में सुनील नरेन के पवेलीयन लौट जाने के बाद केकेआर अपने विकेट नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही।
  • अर्शदीप सिंह ने जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के हाथों सुनील नरेन को आउट करवाया। उन्होंने 32 गेंद में नौ चौके और चार छक्के की मदद से 71 रन बनाए। फिल साल्ट के बल्ले से 37 गेंदों में 75 रन निकले।

Jonny Bairstow ने खेली तूफ़ानी पारी

  • वेंकटेश अय्यर ने 39 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। आंद्रे रसल, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह क्रमशः 24 रन, 28 रन, 5 रन और 6 रन बना पाए। जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई पंजाब किंग्स ने 18.4 ओवर में 262 रन बनाए और आठ विकेट से जीत दर्ज की।
  • सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) और शशांक सिंह की तूफ़ानी पारी की बदौलत टीम ने यह स्कोर बनाया। कोलकाता के खिलाफ तीनों बल्लेबाजों का बल्ला जमकर गरजा। प्रभसिमरन सिंह ने ओपनिंग करते हुए 20 गेंदों में 54 रन की पारी खेली।
  • 5.6 ओवर में उनके आउट हो जाने के बाद जॉनी बेयरस्टो (108*) और शशांक सिंह (68*) ने पंजाब को जीत की दहलीज के पार पहुंचा दिया। ऐसे में फैंस जॉनी बेयरस्टो और शशांक सिंह की बल्लेबाजी से प्रभावित हुए और उनकी सोशल मीडिया पर वाहवाही की। 

Jonny Bairstow की बल्लेबाजों के मुरीद हुए फैंस

https://twitter.com/RajJain2599/status/1783919846960599196

https://twitter.com/VamshiPatel08/status/1783919141319037126

https://twitter.com/csaitheja/status/1783919234994868277

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

shreyas iyer Jonny Bairstow KKR vs PBKS IPL 2024