'ये कोहिनूर कहां रखा था' विल जैक्स की तूफ़ानी पारी ने दिलाई RCB को शानदार जीत, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Will Jacks

इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज विल जैक्स (Will Jacks) ने आईपीएल 2024 में अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से तबाही मचा दी है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए उन्होंने अब तक कई शानदार पारियां खेली हैं। रविवार को गुजरात टाइटंस के साथ हुई भिड़ंत में भी विल जैक्स ने तूफ़ानी पारी से आरसीबी को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। ऐसे में फैंस उनसे बहुत प्रभावित हुए और सोशल मीडिया पर उनकी (Will Jacks) तारीफ़ों के पुल बांधे। इस बीच कुछ प्रशंसकों ने टीम की खिल्ली भी उड़ाई।

Will Jacks ने खेली तूफ़ानी पारी

  • आईपीएल 2024 के 45वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु से हुआ। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई।
  • टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई मेजबान टीम ने 20 ओवर में 201 रन का विशाल टारगेट सेट किया। साई सुदर्शन, शाहरुख खान और डेविड मिलर के अलावा किसी भी बल्लेबाज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।
  • सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा चार गेंदों पर पांच रन बनाकर आउट हुए। कप्तान शुभमन गिल का बल्ला भी खामोश रहा और वह 19 गेंदों में 16 रन ही बना पाए। उनके आउट हो जाने के बाद शाहरुख खान और साई सुदर्शन की जोड़ी ने धमाल मचाया।
  • इन दोनों की 86 रन की साझेदारी के बूते गुजरात बड़ा स्कोर बना पाई। शाहरुख खान 58 रन बनाकर पवेलीयन लौटे, जबकि साई सुदर्शन 84 रन पर नाबाद रहे। डेविड मिलर ने 26 रन का अहम योगदान दिया।

गुजरात टाइटंस के हाथ लगी करारी हार

  • जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने अपने कप्तान फ़ाफ डु प्लेसिस को पहले विकेट के रूप में खो दिया। वह 12 गेंदों में 24 रन ही बना पाए। गुजरात के लिए इकलौता विकेट साई किशोर ने लिया।
  • तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए विल जैक्स (Will Jacks) ने विराट कोहली के साथ मिलकर रनों की बौछार की और टीम को जीत के दहलीज के पार पहुंचा दिया। उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी का रुख अख्तियार किया। उनके बल्ले से 41 गेंदों 100 रन निकले।
  • दूसरी ओर, विराट कोहली 44 गेंदों का सामना करते हुए 70 रन बनाकर नाबाद रहे। इसी के साथ आरसीबी ने 16 ओवर में 206 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए और 9 विकेट से मैच पर कब्जा किया।
  • ऐसे में फैंस विल जैक्स (Will Jacks) से बहुत खुश हुए और उनकी जमकर तारीफ की। वहीं, आरसीबी टीम मैनेजमेंट को ट्रोलिंग झेलनी पड़ी। क्योंकि बैंगलरू ने उन्हें शुरुआती मुकाबलों में मौका नहीं दिया था।

Will Jacks की शतकीय पारी ने बैंगलुरु को दिलाई जीत

https://twitter.com/justRo21/status/1784574750259306557

https://twitter.com/Vk_18_ads/status/1784574762842554739

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Faf Du Plessis Virat Kohli shubman gill GT vs RCB Sai Sudarshan Will Jacks IPL 2024