"सूर्या भाई की चमक सबसे अलग", सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों में शतक ठोक काटा बवाल, फैंस ने दिल खोलकर की तारीफ

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"सूर्या भाई की चमक सबसे अलग", Suryakumar Yadav ने 51 गेंदों में शतक ठोक काटा बवाल, फैंस ने दिल खोलकर की तारीफ

Suryakumar Yadav:6 मई को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का 55वां मुकाबला खेला गया। वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी हैदराबाद ने 174 रन का टारगेट सेट किया, जिसके जवाब में हार्दिक पंड्या एंड कंपनी ने 174  रन बनाए।

मुंबई इंडियंस के इस स्कोर में अहम योगदान सूर्यकुमार यादव का रहा, जिन्होंने एक छोर पर खड़े रहकर दारोमदार संभाला और शतकीय पारी खेल टीम के नाम जीत लिखा दी। ऐसे में फैंस उनसे (Suryakumar Yadav) बेहद खुश हुए और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते दिखाई दिए।

हैदराबाद के बल्लेबाजी हुए फ्लॉप

  • टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने पहले बल्लेबाजी के लिए सनराइजर्स हैदराबाद को न्योता दिया। सलामी जोड़ी ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के बीच पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी हुई।
  • हालांकि, छठे ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के आउट हो जाने के बाद टीम के विकेट गिर जाने का सिलसिला शुरू हो गया। इस बीच ट्रेविस हेड को दो बार जीवनदान भी मिले, जिनका वह फायदा उठा सके।
  • उन्होंने 30 गेंदों में 48 रन बनाए। लेकिन 10.3 ओवर में पीयूष चावला की गेंद पर वह अपना विकेट गंवा दिया। इससे पहले डेब्यूटेन्ट अंशुल कंबोज ने मयंक अग्रवाल को क्लीन बोल्ड कर पवेलीयन वापिस भेजा।

मुंबई इंडियंस की खराब शुरुआत

  • नीतीश कुमार रेड्डी और हेनरिक क्लासेन ने बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में अपना विकेट मुंबई इंडियन को दे बैठे। हालांकि, मार्को यानसन और शाहबाज अहमद ने छठे विकेट के लिए 24 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम के स्कोरबोर्ड पर कुछ रन लगाए।
  • ऐसे में गेंदबाजी के लिए खुद कप्तान हार्दिक पंड्या आए और शाहबाज अहमद के बाद मार्को यानसन को पवेलीयन का रास्ता दिखाया। अंत में कप्तान पैट कमिंस ने 17 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाकर सनराइजर्स हैदराबाद के स्कोर को 173 तक पहुंचाया।
  • मुंबई इंडियंस की ओर से हार्दिक पंड्या और पीयूष चावला ने तीन-तीन विकेट झटकी। अंशुल कंबोज और जसप्रीत बुमराह को एक-एक विकेट मिली। नुवान तुशारा को खाली हाथ लौटना पड़ा।

Suryakumar Yadav की शतकीय पारी ने मुंबई के नाम लिखी जीत

  • जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई मुंबई इंडियंस की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पावरप्ले में ही टीम ने अपनी तीन विकेट गंवा दी। ईशान किशन (0), रोहित शर्मा (4) और नमन धीर (0) सस्ते में आउट हुए।
  • लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपनी बल्लेबाजी से तबाही मचाई। उन्होंने 51 गेंदों में 102 रन जड़े। इस दौरान उन्हें तिलक वर्मा का भी साथ मिला। दोनों ने मिलकर टीम के लिए 143 रन बनाए, जिसमें से तिलक वर्मा 37 रन ही जड़ सके।
  • सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के शतक ने न सिर्फ मुंबई इंडियंस को मैच में वापस ला दिया बल्कि जीत भी दिलाई। ऐसे में फैंस उनसे काफी प्रभावित हुए और सोशल मीडिया पर उनके गुणगान करते नजर आए।

फैंस हुए Suryakumar Yadav की बल्लेबाजी के मुरीद

https://twitter.com/Imviku_/status/1787541554955178083

https://twitter.com/_muxammilkhan/status/1787541581572030958

https://twitter.com/xvishal9511/status/1787541835042496684

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Mumbai Indians ISHAN KISHAN Suryakumar Yadav IPL 2024