रविवार को गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 45वां हाईवोल्टेज मुकाबला खेला गया, जिसमें दाएं हाथ के बल्लेबाज मसूद शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने धुआंधार पारी खेल बेहतरीन प्रदर्शन किया। आरसीबी के गेंदबजो के खिलाफ छक्के-चौके जड़ उन्होंने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा और गुजरात के स्कोर को 200 तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। इस दौरान उन्हें (Shahrukh Khan) साई सुदर्शन का भी साथ मिला। वहीं, दोनों बल्लेबाजों के प्रदर्शन से फैंस काफी खुश हुए और उनकी जमकर तारीफ की।
Shahrukh Khan ने खेली ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी
- 28 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 का 45वां मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर कप्तान फ़ाफ डु प्लेसिस ने गुजरात टाइटंस को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया, जिसके बाद टीम 200 रन बनाने में सफल रही।
- इस स्कोर में अहम योगदान साई सुदर्शन और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने दिया। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा किसी भी खिलाड़ी के बल्ले से रन नहीं निकले। कप्तान शुभमन गिल भी छोटी पारी खेलकर आउट हो गए। उन्होंने 19 गेंदों में महज 16 रन बनाए और ग्लेन मैक्सवेल का शिकार बने।
- गुजरात टाइटंस ने उन्हें अपने दूसरे विकेट के रूप में खोया। हालांकि, इससे पहले टीम को ऋद्धिमान साहा के रूप में झटका लगा। वह चार गेंदों पर चार ही बना सके थे। स्वप्निल सिंह ने उनका विकेट अपने नाम किया।
साई सुदर्शन की बल्लेबाजी ने मचाया धमाल
- शुभमन गिल का विकेट गिर जाने के बाद मोर्चा शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और साई सुदर्शन ने मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच शतकीय साझेदारी हुई। मगर 14.1 ओवर में मोहम्मद सिराज ने उन्हें अपनी गेंद के जाल में फंसाया और क्लीन बोल्ड कर पवेलीयन वापिस भेजा।
- दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 30 गेंदों में तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से 58 रन जड़े। दूसरे छोर पर साई सुदर्शन ने छक्के-चौके जड़ने का सिलसिला जारी रखते हुए 84 रन की बेहतरीन पारी खेली।
- अंत में साई सुदर्शन ने डेविड मिलर(26) के साथ गुजरात टाइटंस के स्कोर को 200 तक पहुंचाया। वहीं, फैंस सोशल मीडिया पर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और साई सुदर्शन की बल्लेबाजी की तारीफ में कसीदे पढ़ते दिखाई दिए।
फैंस ने बांधे Shahrukh Khan की तारीफ़ों के पुल
Fifty for Sai Sudarshan 👏💫
— M (@Cricket_fan2602) April 28, 2024
Sai Sudarshan 👍
— PawanKalyan Devotee (@SidduOfficial) April 28, 2024
Sharukh Khan and Sai Sudarshan are steadying the ship in Ahmedabad.#GTvsRCB #IPLinBhojpuri pic.twitter.com/TyHnMGI71h
— Abrar Ahmad (@mabrarjaffar) April 28, 2024
Sai Sudarshan is a quality and consistent player
— Dravya Shah (@DravyaShah12) April 28, 2024
He will be very helpful for India in ODI in upcoming years #GTvsRCB #ipl2024 #RCBvsGT
https://twitter.com/Rahulm_01/status/1784540017181991276
Shahrukh Khan scored 50🥳 pic.twitter.com/4ywDl7k8zI
— Crick it (@RatnaBhuvan) April 28, 2024
Shah-rukega nahi! 💪
— Shamim Ghazi (@Shamim___49) April 28, 2024
Gujrat ka king 👑
First ipl fifty💥
Well played shahrukh khan❤️#AavaDe | #GTKarshe | #TATAIPL2024 | #GTvRCB #GTvsRCB pic.twitter.com/SN69InOTJc
Unstoppable Shahrukh Khan 🔥#GTvsRCB pic.twitter.com/i6z7emxmyy
— Dev Sharma (@SharmaDev90) April 28, 2024
https://twitter.com/GujaratiTalk/status/1784540826452079019
Shahrukh Khan 🥹
— ¹⁸ (@Dee1_18) April 28, 2024
qdk, narine, rachin, shreyas iyer, buttler, now sai sudarshan & shahrukh khan, @RCBTweets 😂🫵
— ︎ ︎ (@gleecore_) April 28, 2024
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां