"1 मिनट के लिए तो गोटी मुंह में...", 92/0 से 148/6 हुई RCB के बल्लेबाजी, सोशल मीडिया पर जमकर उड़ी खिल्ली

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
RCB vs GT: "1 मिनट के लिए तो गोटी मुंह में...", 92/0 se 148/6 हुई RCB के बल्लेबाजी, सोशल मीडिया पर जमकर उड़ी खिल्ली

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के बीच आईपीएल 2024 का रोमांचक मुकाबला खेला गया। एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में हुई इस भिड़ंत में फ़ाफ डु प्लेसिस एंड कंपनी का उम्दा प्रदर्शन देखने को मिला। गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी टीम जलवा बिखेर सकी, जिसके चलते उसके हाथ 4 विकेट से जीत लगी। इसके बावजूद बैंगलुरु की सोशल मीडिया पर जमकर खिल्ली उड़ाई गई।

RCB vs GT: बैंगलुरु ने लगाई जीत की हैट्रिक

  • टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) की पारी का आगाज अच्छा नहीं रहा। महज एक रन के स्कोर पर थी टीम ने अपने सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा का विकेट गंवा दिया। कप्तान शुभमन गिल दो रन के निजी स्कोर पर मोहम्मद सिराज का शिकार बने।
  • साई सुदर्शन को आउट कर कैमरून ग्रीन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को तीसरी सफलता दिलाई। इसके बाद मोर्चा शाहरुख खान और डेविड मिलर की जोड़ी ने संयुक्त रूप से 61 रन बनाकर संभाला।
  • तभी कप्तान फ़ाफ डु प्लेसिस ने गेंदबाजी के लिए कर्ण शर्मा को भेजा और उन्होंने डेविड मिलर का विकेट झटका। उनके बल्ले से महज 30 रन निकले। फिर विराट कोहली ने शाहरुख खान को रन आउट किया।
  • शाहरुख खान ने पांच चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन की पारी खेली। यह विकेट गिर जाने के बाद राशिद खान और राहुल तेवतिया ने 44 रन की पार्टनरशिप की और स्कोर को आगे बढ़ाया। वहीं, 18वें ओवर में यश दयाल ने राशिद खान को आउट कर इस भागीदारी का अंत किया।

फ़ाफ-विराट के बल्ले ने मचाई तबाही

  • इसके बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज़ पर नहीं टिक सका और गुजरात टाइटंस 19.3 ओवर में 147 रन बनाकर ऑलआउट हुई। जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की शुरुआत बेहतरीन रही।
  • फ़ाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली जोड़ी ने ओपनिंग करते हुए तबाही मचा दी और महज छह ओवर में स्कोरबोर्ड पर 90 से ज्यादा रन लगा दिए। लेकिन 5.5 ओवर में जोशुआ लिटिल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में फ़ाफ डु प्लेसिस 64 रन बनाकर शाहरुख खान के हाथों कैच आउट हो गए।
  • इसके बाद टीम की पारी बैकफुट पर चली गई। विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल और कैमरून ग्रीन दहाई अंक का आंकड़ा भी नहीं छू सके। इन बल्लेबाजों के बल्ले से क्रमशः 1 रन, 2 रन, 4 रन और 1 रन निकल।
  • 10.4 ओवर में आरसीबी ने विराट कोहली अपने छठे विकेट के रूप में खोया। आखिरी में दिनेश कार्तिक ने स्वप्निल सिंह के साथ मिलकर 35 रन की साझेदारी की और आरसीबी (RCB vs GT) के स्कोर को 152 तक पहुंचा दिया।

RCB vs GT: मैच जीतने के बाद भी ट्रोल हुई बैंगलुरु

https://twitter.com/Amreen_Srkian2/status/1786810390376075325

https://twitter.com/Zaira_Nizaam/status/1786811315149025503

https://twitter.com/xo_Wildd/status/1786811350464995520

https://twitter.com/priyanshuhere/status/1786810310294380628

https://twitter.com/OfficeOfCRSY/status/1786810357207490784

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli shubman gill RCB vs GT IPL 2024