फिल सॉल्ट ने 33 गेंदों में 68 रन कूटकर सोशल मीडिया पर मचाया कोहराम, तो दिल्ली कैपिटल्स का जमकर उड़ा मजाक

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Phil Salt ने 33 गेंदों में 68 रन कूटकर सोशल मीडिया पर मचाया कोहराम, तो दिल्ली कैपिटल्स का जमकर उड़ा मजाक

आईपीएल 2024 के 47वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की, जिसमें फिल साल्ट (Phil Salt) की तूफानी पारी ने अहम भूमिका निभाई। ओपनिंग करते हुए उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से तबाही मचाई और केकेआर की झोली में जीत डाली। फिल साल्ट ने गेंदबाजों की कुटाई करते हुए 200 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और अपना अर्धशतक पूरा। उनकी इस पारी ने फैन्स का दिल जीत लिया, जिसके चलते वह (Phil Salt) सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते नजर आए।

Phil Salt की पारी ने कोलकाता की झोली में डाली जीत

  • सोमवार को खेले गए आईपीएल 2024 के 47वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर कोलकाता नाइट राइडर्स को 154 रन का टारगेट दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम को रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा।
  • टॉप ऑर्डर के बाद मध्यक्रम भी बुरी तरह फ्लॉप हुआ। पावरप्ले में ही डीसी ने अपने तीन विकेट खो दिए। 1.3 ओवर में पृथ्वी शॉ 13 रन बनाकर आउट हुए। अगले ही ओवर में जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क 12 रन के निजी स्कोर पर पवेलीयन लौट गए।
  • चौथे ओवर में वैभव अरोड़ा ने शाई हॉप (6) को क्लीन बोल्ड किया। अभिषेक पोरेल का विकेट गिर जाने के बाद ऋषभ पंत और अक्षर पटेल ने पारी को संभाले की कोशिश की।

दिल्ली को मिली सात विकेट से हार

  • दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 25 रन की साझेदारी को वरुण चक्रवर्ती ने ऋषभ पंत को आउट कर अंत किया। उनके बल्ले से 20 गेंदों में 27 रन निकले। इसके बाद दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज क्रीज़ पर ज्यादा देर तक नहीं टिक सका और डीसी ने 111 के स्कोर पर ही आठ विकेट गंवा दी।
  • अंत में कुलदीप यादव ने 35 रन की जुझारू पारी खेल कैपिटल्स के स्कोर को 153 तक पहुंचा दिया। जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई कोलकाता नाइट राइडर्स ने 16.3 ओवर में ही 157 रन बना दिए और सात विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की।
  • हालांकि, इसमें अहम योगदान सलामी फिल सॉल्ट (Phil Salt) का रहा। उन्होंने 200 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 33 गेंदों में 68 रन बनाए। ऐसे में फैंस उनकी इस पारी से बहुत खुश हुए और उनकी तारीफ़ों के कसीदे पढ़ते नजर आए। 

Phil Salt की पारी की हुई वाहवाही

https://twitter.com/Rizzit_fab/status/1784989395306852509

https://twitter.com/Rizzit_fab/status/1784998467649130534

https://twitter.com/search?q=phil%20salt&src=typed_query&f=live

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

shreyas iyer rishabh pant KKR vs CSK IPL 2024