"अंधेर टीम, चौपट राजा", 236 के रनचेज में KL Rahul ने 119 के स्ट्राइकरेट से की बल्लेबाजी, फैंस ने जमकर उड़ाई खिल्ली
"अंधेर टीम, चौपट राजा", 236 के रनचेज में KL Rahul ने 119 के स्ट्राइकरेट से की बल्लेबाजी, फैंस ने जमकर उड़ाई खिल्ली

5 मई को हुए आईपीएल 2024 के 54वें मुकाबले में केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार मिली। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रन बनाए।

इसके बाद एलएसजी 137 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, जिसके चलते उसको 98 रन करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। लखनऊ की हार का थीकरा फैंस ने केएल राहुल (KL Rahul) की धीमी बल्लेबाजी पर फोड़ा, जिसकी वजह से उन्हें जमकर ट्रोल किया गया।

LSG vs KKR: सुनील नरेन ने खेली शानदार पारी

  • टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन ने विस्फोटक पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 ओवर में 236 रनों का विशाल लक्ष्य देने में सफल रही।
  • उन्होंने फिल साल्ट के साथ मिलकर ताबड़तोड़ अंदाज में शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 61 रन की बड़ी साझेदारी की। हालांकि, नवीन उल हक ने फिल साल्ट (32) को आउट कर कोलकाता को पहला झटका दिया।
  • बल्लेबाजी के लिए मैदान पर अंगकृष रघुवंशी आए और बड़े-बड़े शॉट्स खेल उन्होंने स्कोर को आगे बढ़ाया। उनके और सुनील नरेन के बीच दूसरे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी हुई।

बल्लेबाजी में फ्लॉप हुई KL Rahul की टीम

  • तभी गेंदबाजी के लिए कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी हुनहार गेंदबाज रवि बिश्नोई को भेजा, जिन्होंने सुनील नरेन (81) विकेट ले कोलकाता की पारी को बैकफुट पर धकेला।
  • आंद्रे रसल भी बड़ा शॉट जड़ने के चक्कर में नवीन उल हक का शिकार बन गए। इसके बाद अंगकृष रघुवंशी (32), रिंकू सिंह (16) और श्रेयस अय्यर (23) भी जल्दी-जल्दी पवेलीयन लौट गए।
  • अंत में रमनदीप सिंह ने छह गेंदों पर 25 बनाकर केकेआर के स्कोर को 235 तक पहुंचाया। जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी महज 137 रन पर ही सिमट गई।

लखनऊ ने 98 रन से गंवाया मैच

  • कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज केएल राहुल (KL Rahul) पर काल बनकर टूटे, जिसके चलते टीम 16.1 ओवर में ही ऑलआउट हो गई। मार्कस स्टॉइनिस के अलावा किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से रन नहीं निकले।
  • 36 रन के साथ वह टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे। केएल राहुल, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी और एशटन टर्नर क्रमशः 25 रन, 10 रन, 15 रन और 16 रन बनाकर आउट हुए। जबकि अर्शीन कुलकर्णी, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह चरक और रवि बिश्नोई दस रन तक नहीं बना पाए।
  • कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने तीन-तीन विकेट निकाली। आंद्रे रसल के हाथ दो विकेट लगी। मिचेल स्टार्क और सुनील नरेन ने एक-एक बल्लेबाज को पवेलीयन वापिस भेजा।
  • ऐसे प्रदर्शन की बदौलत केकेआर ने 98 रन से मैच अपने नाम किया। लखनऊ को मिली हार का जिम्मेदार फैंस ने केएल राहुल (KL Rahul) को ठहराया और उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया।

फैंस ने किया KL Rahul को ट्रोल

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां