5 मई को हुए आईपीएल 2024 के 54वें मुकाबले में केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार मिली। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रन बनाए।
इसके बाद एलएसजी 137 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, जिसके चलते उसको 98 रन करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। लखनऊ की हार का थीकरा फैंस ने केएल राहुल (KL Rahul) की धीमी बल्लेबाजी पर फोड़ा, जिसकी वजह से उन्हें जमकर ट्रोल किया गया।
LSG vs KKR: सुनील नरेन ने खेली शानदार पारी
- टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन ने विस्फोटक पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 ओवर में 236 रनों का विशाल लक्ष्य देने में सफल रही।
- उन्होंने फिल साल्ट के साथ मिलकर ताबड़तोड़ अंदाज में शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 61 रन की बड़ी साझेदारी की। हालांकि, नवीन उल हक ने फिल साल्ट (32) को आउट कर कोलकाता को पहला झटका दिया।
- बल्लेबाजी के लिए मैदान पर अंगकृष रघुवंशी आए और बड़े-बड़े शॉट्स खेल उन्होंने स्कोर को आगे बढ़ाया। उनके और सुनील नरेन के बीच दूसरे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी हुई।
बल्लेबाजी में फ्लॉप हुई KL Rahul की टीम
- तभी गेंदबाजी के लिए कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी हुनहार गेंदबाज रवि बिश्नोई को भेजा, जिन्होंने सुनील नरेन (81) विकेट ले कोलकाता की पारी को बैकफुट पर धकेला।
- आंद्रे रसल भी बड़ा शॉट जड़ने के चक्कर में नवीन उल हक का शिकार बन गए। इसके बाद अंगकृष रघुवंशी (32), रिंकू सिंह (16) और श्रेयस अय्यर (23) भी जल्दी-जल्दी पवेलीयन लौट गए।
- अंत में रमनदीप सिंह ने छह गेंदों पर 25 बनाकर केकेआर के स्कोर को 235 तक पहुंचाया। जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी महज 137 रन पर ही सिमट गई।
लखनऊ ने 98 रन से गंवाया मैच
- कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज केएल राहुल (KL Rahul) पर काल बनकर टूटे, जिसके चलते टीम 16.1 ओवर में ही ऑलआउट हो गई। मार्कस स्टॉइनिस के अलावा किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से रन नहीं निकले।
- 36 रन के साथ वह टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे। केएल राहुल, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी और एशटन टर्नर क्रमशः 25 रन, 10 रन, 15 रन और 16 रन बनाकर आउट हुए। जबकि अर्शीन कुलकर्णी, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह चरक और रवि बिश्नोई दस रन तक नहीं बना पाए।
- कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने तीन-तीन विकेट निकाली। आंद्रे रसल के हाथ दो विकेट लगी। मिचेल स्टार्क और सुनील नरेन ने एक-एक बल्लेबाज को पवेलीयन वापिस भेजा।
- ऐसे प्रदर्शन की बदौलत केकेआर ने 98 रन से मैच अपने नाम किया। लखनऊ को मिली हार का जिम्मेदार फैंस ने केएल राहुल (KL Rahul) को ठहराया और उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया।
फैंस ने किया KL Rahul को ट्रोल
https://twitter.com/White_Billa/status/1787167342125891757
Haaaa pic.twitter.com/Tws4S86whd
— Random (@RajTweett) May 5, 2024
Klol gadu worst player in T20 🤡💦
— Prakash OG (@PrakashAamir) May 5, 2024
Thank you BCCI doing great justice by removing this fraud @klrahul
KL Rahul 😭 pic.twitter.com/4dkpwJDHMP
— Kriitii 🌌 (@mistakrii) May 5, 2024
Kl Rahul is not making the impact in ipl for his purse
— Cricket lover (@Cricket51562903) May 5, 2024
https://twitter.com/DuckInCricket/status/1787167928607199477
Defence Minister @klrahul Rahul gone for 25(21), S.R- 119 while chasing 236 🤯🔥 i already told kl Rahul is farzi player #LSGvsKKR #LSGvKKR #BillyBabe #CSKvsPBKS pic.twitter.com/W7rHvIJlgB
— omkarsingh (@OMKARSINGH1992) May 5, 2024
Aisa KL Rahul Indian Team mai select nhi ho rahan tha, so he toned down
— Himansh Mittal (@HimanshMittal4) May 5, 2024
Result KL Rahul hiding 🙈 his face ..😡 Change Captain
— Chetan Sharma (@chetan12_cs) May 5, 2024
Worst Captaincy By @klrahul
— 𝗗𝕒𝕣𝕝𝕚𝕟❡ 𝗡𝕒𝕧𝕖𝕖𝕟 ✺ (@DarlingNaveen0) May 5, 2024
#lsgvskkr@klrahul worst captain and player under pressure.. That is main reason he couldn't get shine.. Has lots of talent.. but not uses brain at all...
— Keshava (@keshavamakki) May 5, 2024
KL Rahul jis bhi team me h wo kabhi championship nahi jeet skti.. no doubt!! #KKRvsLSG #IPLCricket2024
— Yasir Rizvi (@rizvi160) May 5, 2024
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां