रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पंजाब किंग्स की खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की। धर्मशाला में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें ऋतुराज गायकवाड की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर 28 रन से विजयी परचम लहराया। इसी के साथ सीएसके आईपीएल 2024 पॉइंट्स में टॉप पर पहुंच गई। लेकिन क्रिकेट फैंस मैच के परिणाम से बिल्कुल खुश नहीं हुए, जिसकी वजह से उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पर फिक्सिंग का आरोप लगाया और उन्हें बैन करने की मांग की।
CSK ने जीता मैच
- टॉस जीतकर पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने गेंदबाजी का फैसला किया, जो कि गलत रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 167 रन बनाए। टीम की शुरुआत ठीक-ठाक रही।
- CSK एक विकेट के नुकसान पर 69 रन बनाकर खेल रही थी, लेकिन 7.1 ओवर में कप्तान ऋतुराज गायकवाड के आउट हो जाने के बाद चेन्नई की पारी लड़खड़ा गई और में देखते ही देखते टीम ने कुछ ही ओवरों में अपने 7 बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिए।
- महज 101 रन के स्कोर पर आधी टीम पवेलीयन लौट गई थी। ऐसे में रवींद्र जडेजा ने मोर्चा संभाला और एक छोर पर खड़े रहकर रन बनाना शुरू किया। उन्होंने 26 गेंदों का सामना करते हुए 43 रन जड़े, जिसकी मदद से सुपर किंग्स 160 से ज्यादा रन बनाने में सफल रही।
- दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी पंजाब किंग्स की हालत चेन्नई के गेंदबाजों ने बुरी कर दी। रवींद्र जडेजा ने अपनी गेंदबाजी से भी विपक्षी टीम पर कहर बरपाया और तीन विकेट झटकी।
चेन्नई को बैन करने की उठी मांग
- सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (30), कप्तान सैम करन (7) और आशुतोष शर्मा (3) का विकेट जड्डू के नाम रहा। इन तीनों बल्लेबाजों के आउट हो जाने के बाद पंजाब की पारी बैकफुट पर चली गई और मैच में वापसी ही नहीं कर पाई।
- प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह (27), हरप्रीत बरार (17), हर्षल पटेल (12), राहुल चाहर (16) और कगिसो रबाडा (11) के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक का आंकड़ा नहीं छू सका। राइली रूसो और जितेश शर्मा बिना खाता खोले आउट हुए।
- ऐसे प्रदर्शन के चलते पंजाब किंग्स 139 रन ही बना सकी और 28 रन से मुकाबला हार गई। हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स की जीत से फैंस खुश नहीं हुए। दरअसल, उन्होंने ऋतुराज गायकवाड की टीम पर फिक्सिंग का आरोप लगाते हुए बीसीसीआई से उन्हें बैन करने की गुजारिश की।
CSK पर लगा फिक्सिंग का आरोप
But CSK expert in Fixing
— Abhishek CH (@AbhishekCH9) May 5, 2024
Fixers ke fan,kisi or franchise ko fixer bol rhe hai😶😶😶
— Saurav Rajput (@Souravkr_rajput) May 5, 2024
Waise CSK ne kab ki fixing?
Match ke maha guru Aashish sir jara bataiye
CSK FIXING ALL MATCHES AFTER OPEN TO RAHANE
— jack (@johnmar74440222) May 5, 2024
CLEARLY SPOT FIXING BY CSK AFTER TIMEOUT
— jack (@johnmar74440222) May 5, 2024
Csk walo ne fer fixing suru kardi
— ਤਲਵਿੰਦਰ ਚੈਹਿਲ (EX- NDTV EDITOR) 🙃🙃 (@TalwaarTalwaar8) May 5, 2024
2 saal kaa ban firse ???
😭😭 fixing kar ke match haar rha h CSK , rcbian iq equal to their trophy 🌚
— theboysthing_ (@Theboysthing) May 5, 2024
CSK banned in 2016 and 2017🤣🤣🤣.Fixing super kings in IPL.RCB is played all seasons🤣🤣❤️🤫
— Manu D C (@ManuKum84354184) May 5, 2024
https://twitter.com/tis_Popeye/status/1787105892451709098
Match fixing in #CSKvsPBKS Match@BCCI CSK needs another 2 years ban.. take immediate action🙏🙏
— Devahar_45 (@TheriFor_Lyf) May 5, 2024
CSK won 2 years ban for fixing 👍🏽
— 𝕏Guri🐦 (@Guri_x_Pbks) May 5, 2024
How much earned fixing with csk bastard Bairstow and rilee Rousseau the mother chod lund ****
— Sahul Radhakrishnan (@Sahul25992676) May 5, 2024
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां