आईपीएल 2024 का 59वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच को GT की टीम ने 35 रनों से अपने नाम कर लिया. खराब फॉर्म से झूज रहे कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) अच्छी फॉर्म में नजर आए. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 104 रन ठोक डाले. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. इस मैच में मिली जीत के बाद गिल काफी खुश नजर आए. उन्होंने अपनी की खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी.
जीत के बाद Shubman Gill ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
- गुजरात टाइटंस ने अहमदाबाद के मैदान पर महेंद्र सिंह धोनी की टीम को कतई भी अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया. आईपीएल में देखा जा चुका है जो भी टीम उनके प्रेशर में आई तो उसका वापसी कर पाना मुश्किल हो जाता है.
- लेकिन, इस मैच में साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने गजब का इंटेंट दिखाया. जबकि दूसरी पारी में 231 रनों को डिफेंट करते हुए गेंदबाजों ने अच्छा सहयोग दिया. पोस्ट मैच के बाद गिल ने अपनी टीम की तारीफ में कहा,
''आंकड़ों के संदर्भ में, निश्चित रूप से यह हमारी सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग साझेदारी है. मोहित भाई ने पिछले कुछ सालों में हमारे लिए अच्छी गेंदबाजी की है और हमारे लिए यह जबरदस्त तरीके से किया है. ईमानदारी से कहूं तो एक समय 250 रनों का लक्ष्य था और हम चूक गए. आखिरी दो-तीन ओवरों में उन्होंने अच्छी गेंदबाज़ी की, मुझे लगा कि हम मैच के लिहाज से नहीं बल्कि नेट रन रेट के लिहाज से 10-15 रन पीछे हैं.''
हर ओवर में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने का हमारा प्लान था- गिल
- जीटी की ओर पारी शुरूआत करने साई सुदर्शन और शुभमन गिल आए. जिन्होंने आक्रामक बैटिंग करते हुए सीएसके के गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया. दोनों खिलाड़ियों के बीच रिकॉर्डतोड़ 210 रनों सांझेदारी हुई. जिसमें गिल ने 104 और सुदर्शन ने 103 रन की पारी खेली.
- मोहित शर्मा ने 4 ओवरों में 3 विकेट लेकर 31 रन दिए. जिसके चलते कप्तान अपनी टीम की शान में कसीदें पढे नहीं रह सके. उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,
''यह सिर्फ क्रैंप है, इससे ज्यादा कुछ नहीं. जब इतने सारे लोग आपका समर्थन कर रहे हों तो यह बहुत आसान हो जाता है. हमारे मन में कोई लक्ष्य नहीं था, हमने अपने सामने आए हर ओवर और अवसर का अधिकतम लाभ उठाया. हमारे बीच अच्छी समझ है, हम एक-दूसरे को अच्छी तरह समझते हैं.''
हार के बाद CSK की बढ़ी टेंशन
- कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने चेन्नई को हराकर उनके लिए प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है. सीएसके 12 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है. इस टीम के पास अभी 2 मैच और बाकी है.
- कोलकाता और राजस्थान का कन्फर्म नजर आ रहा है. जबकि हैदराबाद 1 मैच जीतने के बाद प्लेऑफ के लिए अपने दावेदारी पेश कर देगी.
- लेकिन, चौथी टीम के लिए कांटे की टक्कर बनी हुई है. चेन्नई, दिल्ली, लखनई की टीमों के पास 12 अंक है. इस सभी टीमों के पास अभी अपने-अपने 2-2 मैच बाकी है.
- यहां से सभी टीमें बिना मैच हारे अधिक से अधिक पॉइंट हासिल करना चाहेंगी. जबकि एक भी मैच हारने वाली टीम का बस्ता पैक हो सकता है.
यह भी पढ़ें: विराट या यशस्वी, किसे करनी चाहिए T20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित के साथ ओपनिंग, सौरव गांगुली ने इस बल्लेबाज का लिया नाम