"हमारी गलती नहीं वो तो...", RCB के खिलाफ हार के बाद शुभमन गिल ने जिम्मेदारी से झाड़ा पल्ला, इन खिलाड़ियों को ठहराया दोषी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"हमारी गलती नहीं वो तो...", RCB के खिलाफ हार के बाद Shubman Gill ने जिम्मेदारी से झाड़ा पल्ला, इन खिलाड़ियों को ठहराया दोषी

शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने एक बार फिर आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के सामने घुटने टेक दिए। एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई, जिसको बैंगलुरु ने चार विकेट से अपने नाम किया। यह मैच गंवा देने के बाद कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) काफी निराश हुए और हार का जिम्मेदार इन खिलाड़ियों को ठहराया।

Shubman Gill ने झाड़ा हार से पल्ला

  • आरसीबी के हाथों मिली शिकस्त के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन  गिल (Shubman Gill) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान हैरान कर देने वाला बयान दिया।
  • उन्होंने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ियों ने पावरप्ले में जिस तरह का प्रदर्शन किया, उसकी वजह से उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने (Shubman Gill) कहा,
  • मैच विकेट पर निर्भर करता है, जैसा कि अपने कुछ ओवर्स में देखा। आप उसी का अनुमान लगाकर विकेट को समझते हो और खेलते पाते हो।  मुझे लगता है कि इस विकेट पर 170-180 का स्कोर अच्छा होता।
  • हमने पावरप्ले में जो बल्लेबाज़ी की और उन्होंने जो गेंदबाज़ी की, उससे ही मैच का अंतर तय हुआ। हमें इंपैक्ट प्लेयर के रूप में विजय शंकर को लाना पड़ा, जिसके कारण एक गेंदबाज़ कम हो गया।
  • हमारे लिए अगले गेम में शून्य से शुरुआत करना महत्वपूर्ण है, आगे बढ़ने की जरूरत है। इस खेल से हमें बहुत सारी सकारात्मक बातें सीखनी हैं, हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हम अपनी गलतियां न दोहराएँ। यहां से हम जो कुछ भी कर सकते हैं उसे जीतने के बारे में है।

गुजरात टाइटंस ने झेली हार

  • गौरतलब है कि आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ दूसरी हार का सामना किया है। इससे पहले फ़ाफ डु प्लेसिस एंड कंपनी ने नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में नौ विकेट से जीत हासिल की थी।
  • वहीं, अब एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में हुई भिड़ंत को आरसीबी ने 4 विकेट से अपने नाम किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई शुभमन गिल (Shubman Gill) की सेना  147 रन के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई।  37 रन के साथ शाहरुख खान सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
  • दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए उतरी आरसीबी को कप्तान फ़ाफ डु प्लेसिस ने 64 रन की तेजतर्रार पारी खेल बेहतरीन शुरुआत दिलाई, जिसकी बदौलत टीम ने 13.4 ओवर में ही 152 रन लगा दिए।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli shubman gill RCB vs GT IPL 2024