गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही श्रेयस अय्यर समेत चमकेगी इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत? BCCI से मिलेगा सेंट्रल कान्ट्रैक्ट

Published - 01 Jun 2024, 07:57 AM

Gautam Gambhir के हेड कोच बनते ही Shreyas Iyer समेत चमकेगी इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत, BCCI से मिलेगा...

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)भारतीय टीम के हेड कोच पद ग्राहण करने वाले हैं. ऐसा कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा हो चुका है. विश्व कप 2024 के बाद से मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ अपना इस्तीफा सौंप देंगे. इसके बाद गौतम गंभीर 1 जुलाई से 31 दिसंबर 2027 तक के लिए भारतीय टीम के हेड कोच बन सकते हैं.

उनके कोच बनते ही कई खिलाड़ियों को भारतीय टीम में शामिल होने का मौका मिलेगा, जो इन दिनों टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. माना जा रहा है कि गंभीर 3 खिलाड़ियों को हार हाल में भारतीय टीम में वापसी कराएंगे. इन खिलाड़ियों ने अपने हालिया प्रदर्शन से खासा कमाल किया है. ऐसे में बीसीसीआई इन खिलाड़ियों को अपने केंद्रीय अनुबंध में दुबारा से शामिल कर सकती है

श्रेयस अय्यर

  • अय्यर ने भारत के लिए आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल हीं खेला था. इसके बाद उन्हें घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा न लेने के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया.
  • ऐसे में अय्यर को टी-20 विश्व कप 2024 से भी दूर रखा गया. लेकिन उन्होंने आईपीएल 2024 में अपने प्रदर्शन से खासा कमाल किया. सीज़न में उन्होंने शानदार कप्तानी का परिचय देते हुए केकेआर को चैंपियन भी बनाया और साथ में अपने बल्ले से रन भी बनाए.
  • उन्होंने आईपीएल 2024 में उन्होंने 14 मैच में 39 की औसत के साथ 351 रनों को अपने नाम किया है. जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं. अगर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)भारतीय टीम के हेड कोच बनते हैं तो अय्यर दुबारा से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हो सकते हैं.

युज़वेंद्र चहल

  • लगभग 1 साल बाद युज़वेंद्र चहल की भारतीय टीम में वापसी हुई थी. भारत के लिए उन्होंने आखिरी बार साल 2023 में हुए वेस्टइंडीज़ दौरे पर खेला था.
  • इसके बाद उन्हें एशिया कप और विश्व कप 2023 के लिए नज़रअंदाज़ कर दिया गया. लेकिन अब आईपीएल 2024 में अपनी फिरकी गेंदबाजी का जादू चलाते हुए चहल ने अपनी जगह को भारतीय टीम में टी-20 विश्व कप 2024 के लिए सुनश्चित कर लिया है.
  • फिलहाल चहल बीसीसीआई के सेंट्रल अनुबंध में नहीं है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वे जल्द ही अपनी जगह इस फेहरिस्त में बना लेंगे. आईपीएल 2024 में चहल ने 15 मैच में 18 विकेट अपने नाम किया था.

वेंकटेश अय्यर

  • केकेआऱ के लिए इस सीज़न मिडिल ऑर्डर विभाग में बल्लेबाज़ी करने वाले वेंकटेश अय्यर ने खूब रन बनाए. वेंकटेश ने फाइनल मुकाबले में भी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कमाल की बल्लेबाज़ी की थी और कई दमदार शॉट्स से सभी का दिल जीत लिया था.
  • अय्यर ने केकेआर के लिए फाइनल में 26 गेंद में 52 रन बनाए थे. इसके अलावा आईपीएल 2024 में उनके बल्ले से 14 मैच में 46.25 की औसत के साथ 370 रन निकले थे.
  • उन्होंने सीज़न में 4 अर्धशतक अपने नाम किए. भारत के लिए वेंकटेश ने आखिरी मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ साल 2022 में खेला था. इसके बाद वे भारतीय टीम में नज़र नहीं आए.
  • लेकिन अगर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के हेड कोच बनते हैं तो अय्यर को भारतीय टीम में दुबारा चुना जा सकता है, जबकि उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी जगह मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले आई बुरी खबर, ये खूंखार ऑलराउंडर हुआ चोटिल, मुश्किल में फंसी टीम

Tagged:

shreyas iyer Venkatesh iyer Yuzvendra Chahal Gautam Gambhir
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.