हार के बाद श्रेयस अय्यर पर गिरी एक और गाज, IPL 2024 के बीच BCCI ने दी बड़ी सजा, चौंकाने वाली है वजह
By Rubin Ahmad
Published - 17 Apr 2024, 09:21 AM

Table of Contents
Shreyas Iyer: कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स (KKR vs RR) के बीच ईडन गार्डन में हुए मुकाबले में केकेआर को करीबी हार देखनी पड़ी. इस शिकस्त को अभी तक फैंस पचा भी नहीं पाए थे कि कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को लेकर एक बुरी खबर ने दस्तक दे दी है, जो कोलकाता के फैंस के लिए भी झटके से कम नहीं है. मैच खत्म होने के कुछ घंटे बाद खबर आई कि श्रेयस अय्यर से बड़ी गलती हो गई. जिसके लिए BCCI ने उन पर लाखों का जुर्माना ठोक दिया है. क्या है पूरा मामला जानते हैं?
हार के बाद Shreyas Iyer को मिली बड़ी सजा
- केकेआर को आईपीएल 2024 के 31वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 2 विकेट से हरा दिया. इस मैच में कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) गेंदबाजी में थोड़ा उलझे हुए नजर आए. जब जोस बटलर उनकी टीम के गेंदबाजों का रिमांड ले रहे थे तो अय्यर को ये समझ नहीं आ रहा था किस गेंदबाज से बॉलिंग कराई जाए.
- उन्होंने इस दौरान धीमी ओवर गति गेंदबाजी कराई. जिसके लिए वह बीसीसीआआई के नियमों के दोषी पाए गए. बता दें कि श्रेयस अय्यर पर 17 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2024 मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के बाद 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.
- यह सीजन का उनका पहला अपराध था. जिसके लिए उन्हें जुर्माना लगाकर ही छोड़ दिया गया. वहीं तीसरी बार ऐसा करने पर अय्यर को 1 मैच के लिए बैन भी किया जा सकता है.
राजस्थान के खिलाफ नहीं चला अय्यर का बल्ला
- ईडन गार्डन में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में केकेआर कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. उन्होंने 7 गेंदों का सामना किया. जिसमें 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 11 रन बनाए. इसके बाद चहल का शिकार बने.
- अय्यर ने अभी तक कुल 6 मुकाबले खेले हैं. जिसमें साधारण गेंदबाजी करते हुए 35.00 की औसत से सिर्फ 140 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतकीय पारी देखने को नहीं मिली.
अंक तालिका में दूसरे पायदान पर केकेआर
- श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का बल्ला भले ही सीजन में खामोश रहा हो. लेकिन, उनकी टीम ने अभी शानदार प्रदर्शन किया है. केकआर ने आईपीएल में 6 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्हें 4 जीत मिली है.
- जबकि 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इसी के साथ केकेआर 8 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर विराजमान है.
Tagged:
KKR vs RR IPL 2024 shreyas iyer