"उन तीनों की वजह से...", KKR के फाइनल में जाने से गदगद हुए श्रेयस अय्यर, इन 3 दिग्गजों को दिया श्रेय

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"उन तीनों की वजह से...", KKR के फाइनल में जाने से गदगद हुए Shreyas Iyer, इन 3 दिग्गजों को दिया श्रेय

Shreyas Iyer: अहमदाबाद में IPL 2024 का क्वालीफायर-1 मुकाबला कोलकाता नाइट राइजर्स और सनराइजर्स हैदरबाद (KKR vs SRH) के बीच खेला गया. इस मुकाबले को श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अगुवाई वाली केकेआर ने महज 13.4 ओवर में जीत दर्ज कर SRH को 8 विकेट से बड़ी आसानी के धूल चटा दी. कप्तान अय्यर ने नाबाद 58 रनों की मैच जीताई पारी खेली. फाइनल का टिकट मिलने के बाद अय्यर काफी खुद नजर आए. उन्होंने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए मैच के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी.

जीत के बाद Shreyas Iyer ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

  • कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंचने के बाद काफी खुश नजर आए. उन्होंने हैदराबाद को हराने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान अपनी टीम के खिलाड़ियों के तारीफो के फुल बांध दिए. उन्होंन गेंदबाजी और बल्लेबाजी पर खुलकर बात करते हुए कहा,

''जिस तरह से आज हमारी टीम के खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया. उससे मैं काफ़ी ख़ुश हूं. हमें एक अच्छा ब्रेक मिला था. हम लगातार ट्रेवल कर रहे थे और ऐसे में एक ब्रेक ने हमारे लिए काफ़ी अच्छा काम किया. आज हमने यह सोचा था कि हमें जो भी मौक़ा मिलेगा, हम उसका फ़ायदा उठाएंगे।.मिचेल स्टार्क सहित सभी गेंदबाज़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया.''

श्रेयस अय्यर ने आगे बात करते हुए कहा,

''हम गेंदबाज़ आज विकेट लेने की मंशा के साथ गेंदबाज़ी कर रहा था. आपकी गेंदबाज़ी लाइन अप में जब वेरायटी होता है तो आप अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम होता है. आज गुरबाज का पहला मैच था, इसके बावजूद उन्होंने हमारे लिए काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया. वेंकी के साथ मुझे कम्यूनिकेट करने में दिक्कत नहीं होती है. मुझे तमिल समझ में आता है, बोलना नहीं आता. वेंकटेश मुझे तमिल में कुछ बोलते हैं और मेरा जवाब हिंदी में होता है.''

श्रेयस अय्यर ने खेली कप्तानी पारी

  • कोलकाता नाइट राइडर्स ने क्वालीफायर -1 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. इसका पूरा श्रेय कप्तान को दिया जा सकता है. जिन्होंने पहले उन्होंने गेंदबाजी में बॉलर्स का बखूबी इस्तेमाल किया. वहीं बल्लेबाजी में अय्यर (Shreyas Iyer) केकेआर ने केकेआर की जीत अहम किरदार अदा किया.
  • अकसर बड़े मैचों में लॉ स्कोर पर टीमें फंस जाती है. मगर अय्यर ने आक्रामक बैटिंग जारी रखी. उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए 24 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाए. जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे.

KKR को मिली IPL 2024 के फाइनल का टिकट

  • हैदराबाद को  क्वालीफायर -1 में 8 विकेट से हराकर केकेआर फाइनस में पहुंच गई है. कोलकाता की टीम के लिए फाइनल की तैयारियों के लिए  करीब 4 दिनों का समय है. केकेआर को 26 मई को IPL 2024 का फाइनल मुकाबला चेन्नई में खेलना है. उसके लिए अभी उन्हें दूसरी टीम का इंतजार करना होगा.
  • 22 मई को एलिमिनेटर मैच आरआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा जो टीम ये मैच जीतेगी वह क्वालीफायर-2 में हैदराबाद से भिड़ेगी. यहां से जो भी टीम जीतेगी उससे केकेआर से फाइनल में भिड़ने का टिकट मिल जाएगा.

यह भी पढ़े: रन आउट होने पर फूट-फूट कर रोए राहुल त्रिपाठी, ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियों पर बहाए आंसू, VIDEO वायरल

shreyas iyer Qualifier 1 KKR vs SRH 2024