"मैं नहीं चाहता कि वो...", श्रेयस अय्यर ने खोल दिया IPL 2024 में KKR की सफलता का राज, गंभीर नहीं इस दिग्गज को दिया श्रेय

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"मैं नहीं चाहता कि वो...", Shreyas Iyer ने खोल दिया IPL 2024 में KKR की सफलता का राज, गंभीर नहीं इस दिग्गज को दिया श्रेय

आईपीएल 2024 में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के नेतृत्व में कोलकाता नाइट राइडर्स ने शानदार प्रदर्शन किया है। अब तक वह विपक्षी टीम पर हावी होती नजर आई है। वहीं, कोलकाता ने सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दर्ज करके आईपीएल 2024 अंक तालिका में शीर्ष पर बने रहने का सिलसिला बरकरार रखा है। यह मुकाबला अपने नाम कर लेने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अपनी टीम के एक खिलाड़ी से खूब खुश हुए और उसकी तारीफ़ों में कसीदे पढ़ें।

Shreyas Iyer ने इस खिलाड़ी को दिया KKR की सफलता का क्रेडिट

  • दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टीम की सफलता का श्रेय विदेशी ऑलराउंडर सुनील नरेन को दिया। उन्होंने कहा,
  • "मुझे बिल्कुल भी नहीं लगा कि पिच इस तरह खेलेगी। पिछले कुछ मैचों के बाद लग रहा था कि स्कोर 200 तक जा सकता है। लेकिन पावरप्ले के बाद पिच स्पिनरों को मदद करने लगी और बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो गई थी।"
  • "पहले गेंदबाजी करने से हमें फायदा हुआ कि हमें विकेट का अंदाजा लग गया और इससे कैसे निपटा जाए उसका भी हल ढूंढ लिया । फिल सॉल्ट हमेशा गेम में जुड़े रहते हैं, वह हर समय कुछ नया सीखने का प्रयास करते हैं। हमें अपने इनपुट देते हैं।"

'पिछले कुछ मैच में उसने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया': Shreyas Iyer

  • श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वरुण चक्रवर्ती अपने पिछले कुछ मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने कहा,
  • "सुनील नरेन बल्लेबाजों की मीटिंग अटेंड नहीं करते और मैं उन्हें इसके लिए कभी बोलत भी नहीं। वरुण चक्रवर्ती पिछले कुछ मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाया है।"
  • "वह विकेट का आकलन कर रहे हैं और हमें इनपुट दे रहे हैं। जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की वो बहुत ही शानदार था। हम बस अपने गेम पर फोकस करते हैं और अंक तालिका को नहीं देखना चाहते।"
  • बता दें कि वरुण चरकवर्ती ने ऋषभ पंत, ट्रिस्टन स्टब्स और कुमार कुशग्र को आउट कर दिल्ली कैपिटल्स को बैकफुट पर धकेला, जिसके बाद टीम के लिए वापिस करना मुश्किल रहा और वो 154 रन ही बना सकी। जवाब में फिल साल्ट ने तूफ़ानी अर्धशतक जड़ कोलकाता को जीत दिलाई।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

shreyas iyer Venktesh Iyer KKR vs DC IPL 2024