Gautam Gambhir: फिल्म थ्री इडियट का एक बहुत फेमस डायलॉग है कि अगर काबिलियत हो तो सफलता झक मारकर आपके पास आती है. इन दिनों कुछ ऐसा ही भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर के साथ हो रहा है. गंभीर (Gautam Gambhir) एक चैंपियन खिलाड़ी रहे हैं.
भारतीय टीम को 2007 का टी 20 विश्व कप और 2011 का वनडे विश्व कप जीताने में गंभीर का बड़ा योगदान रहा है. संन्यास के बाद गंभीर कोचिंग के क्षेत्र में उतरे हैं और इस फिल्ड में भी अपने काम और सफलता से उन्होंने अपना लोहा मनवा लिया है. यही वजह है कि उनके पास केकेआर (KKR) के मेंटर का पद तो है ही बीसीसीआई भी भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाने के लिए डोरे डाल रही है.
बीसीसीआई ने दिया कोच बनने का प्रस्ताव
- गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आईपीएल 2024 में केकेआर के साथ मेंटर के रुप में काम कर रहे हैं. गंभीर के आने के बाद टीम एकदम से बदल गई है.
- पिछले 2 सीजन 7 वें स्थान पर रही केकेआर मौजूदा सीजन का फाइनल खेलने जा रही है. कोलकाता ने अपनी बैटिंग, बॉलिंग और फिल्डिंग से फैंस और विशेषज्ञों को काफी प्रभावित किया है.
- इसके पीछे गौतम गंभीर का माइंट सेट और उनकी रणनीति है. बतौर मेंटर गंभीर के काम से बीसीसीआई भी प्रभावित है और गंभीर को भारतीय टीम का कोच बनने के लिए संपर्क किया है.
- खबर ये भी है कि गंभीर ने भी टीम इंडिया का कोच बनने की इच्छा जताई है. लेकिन गंभीर और बीसीसीआई के बीच शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आ गए हैं.
शाहरुख ने दिया गौतम को गंभीर प्रस्ताव
- दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम का कोच बनने के बीसीसीआई के प्रस्ताव और गंभीर के बीच केकेआर के मालिक शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आ गए हैं.
- खबर के मुताबिक शाहरुख खान ने गंभीर (Gautam Gambhir) को केकेआर न छोड़ने और अगले 10 साल तक केकेआर से जुड़े रहने का प्रस्ताव दिया है.
- अगर गंभीर इस प्रस्ताव को मान लेते हैं तो फिर भारतीय टीम की कोचिंग वे नहीं कर पाएंगे. टीम इंडिया के लिए भी ये एक बड़ा झटका हो सकता है.
Shah Rukh Khan wants Gautam Gambhir to stay with KKR for a minimum of 10 years. (Dainik Jagran). pic.twitter.com/NAixYIaDvM
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 25, 2024
Gautam Gambhir का KKR से पुराना नाता
- गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और केकेआर का पुराना नाता रहा है. आईपीएल की फ्रेंचाइजी के रुप में केकेआर को एक बड़ी, मजबूत और सफल टीम बनाने में गौतम गंभीर का सबसे बड़ा योगदान रहा है.
- 2011 में केकेआर ने गंभीर को खरीदा था. 2011 से 2017 तक वे केकेआर के लिए बतौर कप्तान खेले. इस दौरान उन्होंने 2012 और 2014 में टीम को चैंपियन बनाया.
- 2008 से लेकर 2023 के बीच केकेआर के पास यही दो खिताब है. 2018 से पहले केकेआर से गंभीर अलग हो गए थे.
- गंभीर के अलग होने के बाद टीम के प्रदर्शन और लोकप्रियता में बड़ी गिरावट आई. टीम की ब्रांड वैल्यू डाउन हो गई.
- 2024 से पहले गंभीर फिर से केकेआर में बतौर मेंटर लौटे और उनके लौटते ही टीम टूर्नामेंट की नंबर वन टीम बन गई.
- यही वजह है कि शाहरुख (Shah Rukh Khan) गौतम को नहीं छोड़ना चाहते. अब देखना होगा कि गंभीर केकेआर के साथ रहते हैं या फिर टीम इंडिया के साथ, फैसला उन्हीं को लेना है.
ये भी पढ़ें- KKR vs SRH: अय्यर या पैट कमिंस, चेन्नई में किसका टूटेगा गुरूर और कौन बनेगा चैंपियन? जानिए फाइनल मैच की हर जानकारी