हार के बाद शाहरूख खान ने फैलाई बांहे, जोस बटलर का किया स्वागत, गले लगाकर दी शतक की बधाई, तस्वीरें वायरल

Published - 17 Apr 2024, 07:29 AM

shah rukh khan hug and congratulate jos buttler for his century in kkr vs rr ipl 2024 match-31

Jos Buttler ने अपने दम पर KKR को खदेड़ा

  • केकेआर और राजस्थान आनने सामने आई तो दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली. दोनों टीमों ने इस मैच को जीतने के लिए आखिरी गेंद तक ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया. लेकिन, जीत आरआर को मिली.
  • जिसमें जोस जोस बटलर (Jos Buttler) का अहम किरदार रहा. उनके कॉन्फिडेंस के सामने अय्यर की टीम के हौसले पस्त हो गए. उन्होंने अपने दम पर राजस्थान रॉयल्स की नैय्या पार लगा दी. उनकी 107 रनों की पारी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए काल साबित हुई.
  • बता दें कि मैच में पहले खेलते हुए केकेआर ने 224/8 का स्कोर खड़ा किया था. जिसे राजस्थान ने आखिरी ओवर में 8 विकेट खोकर कड़ी मशक्कत के बाद हासिल कर लिया.

यह भी पढ़े: VIDEO: जीत पर शेर की तरह दहाड़े रियान, बटलर-आवेश ने लगाई छलांग, तो अय्यर-शाहरूख की आखें हुई नम, RR ने मनाया जश्न

Tagged:

IPL 2024 jos buttler KKR vs RR shah rukh khan
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर