New Update
Jos Buttler: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ बीती रात सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने कमाल की पारी खेली. बटलर की शतकीय पारी के सामने KKR को घुटने टेकने पड़ गए. राजस्थान को उन्होंने अकेले अपने दम पर मैच जीताया. इस दौरान उन्होंने अपना शतक पूरा करते हुए नाबाद 107 रनों की पारी खेली.
वहीं इस मैच में अपनी टीम (KKR) को सपोर्ट करने आए शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) बटलर की शानदारी पारी के लिए उन्हें गले लगाने से खुद को नहीं रोक सके. उनका यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
शाहरूख खान ने Jos Buttler पर लुटाया प्यार
- आईपीएल 2024 का मैच नंबर 31, जिसमें फैंस को भरपूण रोमांच, इमोशन और ड्रामा देखने को मिला. यह मैच पूरी तरह से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की मुट्ठी में था. लेकिन, दूसरी ओर इंग्लिश बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने 22 गज की पिच पर अपना खूंठा गाड़ दिया. मानों बटलर ने केकेआर को हराने की कसम खा ली थी.
- राजस्थान के 8 विकेट गिर चुके थे. केकेआर को इस मैच को जीतने के लिए सिर्फ 2 विकेट चाहिए थे. लेकिन, जोस बलटर ने हार नहीं मानी और आखिरी के 3 ओवर में कोलकाता के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े और कोलकाता की झोली से इस मैच को निकालकर आरआर की झोली में डाल दिया.
Shah Rukh Khan ने दिखाया बड़प्पन
- बटलर की मैच जिताऊ पारी के लिए जमकर सराहना की गई. हार जीत खेल का हिस्सा है, लेकिन अच्छा क्रिकेट खेलने वाले की हमेशा तारीफ की जानी जाहिए. यह बात शाहरूख खान ने KKR vs RR के मैच में सिद्ध कर दी.
- आईपीएल में बॉलीवुड के बादशाह किंग खान ने एक अलग ही उदाहरण सेट किया है. उनकी टीम हारे या जीते, वह विपक्षी टीम के खिलाड़ियों पर प्यार लुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं.
- शाहरूख खान ने उन्हीं की टीम के लिए हार काल बने जोस बटलर का बांहे फैलाकर स्वागत किया और उन्हें दिल खोलकर गले लगाया. वहीं सोशल मीडिया पर शाहरूख की इस दरियादिली की जमकर तारीफ भी की गई.
Shah Rukh Khan hugging & appreciating Jos Buttler for his crazy innings of IPL history. ⭐ pic.twitter.com/4e5RrLBRTy
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 16, 2024
Jos Buttler ने अपने दम पर KKR को खदेड़ा
- केकेआर और राजस्थान आनने सामने आई तो दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली. दोनों टीमों ने इस मैच को जीतने के लिए आखिरी गेंद तक ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया. लेकिन, जीत आरआर को मिली.
- जिसमें जोस जोस बटलर (Jos Buttler) का अहम किरदार रहा. उनके कॉन्फिडेंस के सामने अय्यर की टीम के हौसले पस्त हो गए. उन्होंने अपने दम पर राजस्थान रॉयल्स की नैय्या पार लगा दी. उनकी 107 रनों की पारी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए काल साबित हुई.
- बता दें कि मैच में पहले खेलते हुए केकेआर ने 224/8 का स्कोर खड़ा किया था. जिसे राजस्थान ने आखिरी ओवर में 8 विकेट खोकर कड़ी मशक्कत के बाद हासिल कर लिया.