New Update
भारतीय बॉलीवुड ऐक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और कोन्टरोवर्सी का चोली-दामन का साथ हैं। वह अक्सर किसी न किसी वादविवाद का हिस्सा बनते नजर आते हैं। पहले भी कई बार शाहरुख खान अपने रवैये की वजह से चर्चाओं का विषय बन गए हैं। इस बीच एक बार फिर कोलकाता नाइटर राइडर्स के मालिक किंग खान (Shah Rukh Khan) का नाम विवाद से जुड़ गया है। बीसीसीआई के साथ हुई एक बैठक में शाहरुख खान दूसरी आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिक से भिड़ गए, जिसकी वजह से वह सुर्खियों में आ गए हैं।
BCCI के साथ हुई मीटिंग में भिड़े Shah Rukh Khan
- 31 जुलाई को बीसीसीआई और आईपीएल के मालिकों के बीच हुई मीटिंग सम्पन्न हो गई है। आईपीएल 2025 के नियमों को लेकर इस बैठक का आयोजन किया गया था।
- इसमें कई मुद्दों पर बातचीत हुई है। सभी फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ियों को बचाने के लिए जंग करती नजर आईं। हालांकि, इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) दूसरी फ्रेंचाइजी के मालिक से जा भिड़े।
- क्रिकबज़ की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ फ्रेंचाइजी रिटेन्शन के खिलाफ थी। पंजाब किंग्स ने भी खिलाड़ियों को रिटेन करने से इनकार कर दिया। लेकिन शाहरुख खान को यह बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आई।
इस वजह से Shahrukh Khan-Ness Wadia के बीच हुई टक्कर
- इसके बाद उन्हें पंजाब किंग्स के मालिक नेस वाडिया से बहस करते देखा गया, जिससे आईपीएल नीलामी का माहौल काफी गर्म हो गया है। उन्होंने रिटेन्शन रूल को हटाने से असहमति जाहिर की है।
- बता दें कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद की मालिक काव्या मारन ने भी बीसीसीआई के सामने 7 खिलाड़ियों को रिटेन करने का प्रस्ताव कर रहे हैं।
- बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले अहम मुद्दों पर फैसला लेने के लिए फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ बैठक आयोजित की थी। इस दौरान रिटेन किए जाने की संख्या और पर्स वैल्यू की लिमिट को लेकर बात की गई है।
जल्द होगा IPL 2025 मेगा ऑक्शन के नियमों का ऐलान
- गौरतलब है कि आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने बीसीसीआई से अनुरोध किया है कि विदेशी खिलाड़ियों के सीजन के नाम वापस लेने पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
- हालांकि, अभी तक किसी भी मुद्दों को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है। IPL 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाना है।
- बीसीसीआई जल्द ही इसके वेन्यू और तारीख की घोषणा कर सकती है। इसके अलावा टीमों के पास कितने खिलाड़ियों को रिटेन करने का अधिकार होगा इसका भी खुलासा जल्द ही हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: T20 क्रिकेट में जल्द खत्म हो जाएगा पावरप्ले, अब इस नए नियम से खेला जाएगा मैच, भारतीय दिग्गज ने दिया सुझाव
यह भी पढ़ें: रियान पराग पर गिरा मुसीबतों का पहाड़, ODI सीरीज से हुए बाहर, रातोंरात गंभीर ने भारत से बुलाया रिप्लेसमेंट