New Update
1 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2024 के 49वें मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) की चेन्नई सुपर किंग्स को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। सैम करन की अगुवाई वाली टीम ने सीएसके को उन्हें ही के घर पर पटखनी दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर किंग्स ने 162 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने 17.5 ओवर में 163 रन जड़ मैच अपने नाम किया। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस हार पर कप्तान ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) का क्या कहना है?
Ruturaj Gaikwad ने हार के बाद दिया उल-जुलूल बयान
- पंजाब किंग्स के हतजो 7 विकेट से हार झेलने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड काफी निराश दिखे। उन्होंने कहा कि वह प्रैक्टिस मैच में तो जीत रहे हैं, लेकिन मुख्य मुकाबलों में नहीं। ऐसे में वह समझ नहीं पा रहे हैं कि क्या करें। उन्होंने (Ruturaj Gaikwad) बताया,
- "ईमानदारी से कहूं तो 50-60 रन कम रह गए। जब हम पहले बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो पिच अच्छी नहीं थी, साथ ही ओस भी थी। लेकिन ये बाद में बेहतर हो गई। <टॉस> मैंने बहुत अभ्यास किया है। मैंने इसे मैच में टॉस किया है।"
- "मैं अभ्यास में जीत रहा हूं, लेकिन मैच में नहीं जीत रहा हूं। लेकिन मैच क्या कर सकता हूं। मैं वास्तव में टॉस के समय दबाव में हूं, खेल के समय नहीं। ओस के साथ खेलना बहुत कठिन है।"
- "यहां तक कि पिछले गेम में भी हम काफी आश्चर्यचकित थे कि हम इतने अंतर से जीतेंगे। यह ऐसी चीज़ है जिसे हम नियंत्रित नहीं कर सकते। हम पहली पारी में थोड़ी बेहतर बल्लेबाजी कर सकते हैं।"
बल्लेबाजी से नाखुश हुए Ruturaj Gaikwad
- ऋतुराज गायकवाड का मानना है कि टीम पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी कर सकती थी। क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले दो मैचों में 200 से भी ज्यादा रन बनाए थे और ये मैच एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में ही खेले गए थे। कप्तान (Ruturaj Gaikwad) ने दावा किया,
- "पिछले 2 मैचों में हमने 200-210 का स्कोर हासिल करने की पूरी कोशिश की। इस पिच पर 180 रन बनाना कठिन था। <पथिराना और देशपांडे की अनुपस्थिति> यह एक वास्तविक समस्या है।"
- "ऐसे चरण आते हैं जब आप विकेट हासिल करना चाहते हैं, और आपके पास केवल दो गेंदबाज़ होते हैं, इसके अलावा ओस के कारण स्पिनरों का सवाल ही नहीं उठता। ज्यादा कुछ नहीं कर सकते। अभी चार मैच बाकी हैं और हम जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेंगे।"
- गौरतलब है कि टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई सीएसके ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्स ने 17.5 ओवर में ही स्कोरबोर्ड पर 163 रन लगा दिए और सात विकेट से मैच जीता।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां