RR vs RCB: मई में बद से बदतर हुई राजस्थान की हालत, तो बैंगलुरू की ऐसे बदली किस्मत, अब एलिमिनेटर में कौन किस पर पड़ेगा भारी

author-image
Nishant Kumar
New Update
RR vs RCB , IPL 2024, royal challengers bengaluru, rajasthan royals

RR vs RCB: आईपीएल 2024 में रविवार को दो मैच खेले गए. इन दो मैचों के बाद लीग चरण समाप्त हो गया है, जिसके बाद प्लेऑफ के लिए चार टीमों कि तस्वीर साफ हो गई हैं. लीग मैच के बाद सबकी नजरें क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर पर गड़ी हैं. खासकर एलिमिनेटर मुकाबले पर, जो राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच होगा. इस मैच में जिस टीम की जीत होगी वो आईपीएल 2024 के सफर में बना रहेगा. ऐसे में किसका पलड़ा है भारी और कैसा रहा यहां तक पहुंचने का समीकरण, डालते हैं इस पर एक नजर..

आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में RR vs RCB होंगे आमने- सामने

  • आपको बता दें कि 22 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RR vs RCB) के बीच मैच खेला जाएगा.
  • रविवार को एसआरएच बनाम पीबीकेएस से पहले राजस्थान प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर था.
  • उम्मीद थी कि ये टीम केकेआर के साथ क्वालीफायर मैच खेलेगी. लेकिन एसआरएच बनाम पीबीकेएस मैच के बाद पूरा समीकरण बदल गया.
  • क्योंकि एसआरएच पंजाब के खिलाफ मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.
  • लेकिन संजू की कप्तानी वाली टीम के पास मौका था कि वो दूसरे स्थान को अपने नाम करने का, लेकिन बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया. इसलिए आरआर को अब नॉकआउट में आरसीबी का सामना करना पड़ेगा.

मई महीने में राजस्थान की हुई सबसे ज्यादा बुरी हालत

  • लेकिन यहां उनकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. केकेआर के खिलाफ उनका आखिरी मैच बारिश के कारण धुल गया था,
  • जिससे उन्हें 1 अंक मिला लेकिन क्वालीफायर 1 खेलने की उनकी उम्मीदें खत्म हो गईं. आपको बता दें कि न केवल इस मैच में बल्कि मई की शुरुआत से ही राजस्थान (RR vs RCB) की किस्मत उसके खिलाफ रही है.
  • संजू की कप्तानी वाली टीम राजस्थान ने मई में पाँच मैच खेले थे. लेकिन जीत केवल एक में ही हासिल हुई.
  • यह टीम सीजन की शुरुआत से ही काफी अच्छी फॉर्म में थी. लगातार जीत से ऐसा माना जा रहा है कि वह न सिर्फ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लेगी.
  • साथ ही टेबल टॉपर भी होगी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ

मई में आरसीबी को लगातार मिली जीत

  • एक तरफ जहां किस्मत ने राजस्थान रॉयल्स से मुंह मोड़ लिया. वहीं रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलुरू की तो काया ही पलट गई.
  • मालूम हो कि आरसीबी ने आईपीएल 2024 की शुरुआत में बेहद खराब प्रदर्शन किया था.
  • टीम को शुरुआत में 8 मैचों में सिर्फ 1 जीत नसीब हुई थी. वहीं अंकतालिका में फ्रेंचाइजी आखिरी नंबर पर थी.
  • जिस तरह से लगातार रेड बोल्ड आर्मी अपने एक के बाद एक मुकाबले गंवा रही थी उसे देखकर लगा कि सबसे पहले इस सीजन से इन्हीं का पत्ता कटेगा. लेकिन मई आते ही आरसीबी ने जबरदस्त वापसी की.
  • बेंगलुरु की टीम ने अगले 6 मैच जीते. न सिर्फ ये मैच जीता बल्कि प्लेऑफ में भी जगह बनाई.
  • आईपीएल के 17 साल के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा ऐसा पहली बार हुआ है. अब आरसीबी का फोकस आरआर (RR vs RCB) के खिलाफ मैच पर होगा.
  • वहीं बात करें किसका पलड़ा भारी रहेगा तो जिस तरह से लगातार बैंगलुरू जीतते आ रही है तो उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि फाफ की कप्तानी वाली आर्मी संजू सैमसन की टीम पर भारी पड़ सकती है.

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए C टीम इंडिया का ऐलान, जड़ेजा कप्तान, तो एक साथ 6 ऑलराउंडर्स की चमकी किस्मत!

rajasthan royals RR vs RCB IPL 2024 Royal Challengers Bengaluru