फाफ डुप्लेसिस की 1 बेवकूफी के कारण RCB बाहर, राजस्थान ने 4 विकेटों से थमाई शर्मनाक हार, क्वालीफायर-2 में की एंट्री

Published - 22 May 2024, 06:09 PM

RR vs RCB: फाफ डुप्लेसिस की 1 बेवकूफी के कारण RCB बाहर, राजस्थान ने 4 विकेटों से थमाई शर्मनाक हार, क...

RR vs RCB: बुधवार को अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच के बाद दूसरे क्वालीफायर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ने वाली टीम का खुलासा हो गया है। RCB को कड़ी शिकस्त देकर राजस्थान ने सेमीफाइनल मैच का टिकट अपने नाम कर लिया है। संजू सैमसन एंड कंपनी ने चार विकेट से मैच पर कब्जा किया। वहीं, RR vs RCB मैच गंवा देने के बाद बैंगलुरु की टीम के आईपीएल 2024 का सफर खत्म हो गया है।

RR vs RCB: बल्लेबाजी में फ्लॉप हुई बैंगलुरु

  • 22 मई को अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR vs RCB) के बल्लेबाजों के रन बनाने पर लगाम लगाने में सफल रहे.
  • पहली पारी में किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से अर्धशतक तक नहीं निकला। विराट कोहली, रजत पाटीदार और महिपाल लोमरोर की छोटी पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 173 रनों का लक्ष्य दिया।
  • टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई आरसीबी की शुरुआत धीमी रही। सलामी जोड़ी के बीच पहले विकेट के लिए महज 37 रन की साझेदारी हुई, जिसके बाद कप्तान फाफ़ डु प्लेसिस 17 रन बनाकर पवेलीयन लौटे।

बैंगलुरु ने सेट किया 173

  • कुछ देर बाद युज़वेंद्र चहल ने इनफॉर्म बल्लेबाज़ विराट कोहली को 33 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। कैमरून ग्रीन (27) ने रजत पाटीदार के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर वह अपना विकेट गंवा बैठे।
  • 5 रनों के स्कोर पर जीवनदान हासिल करने वाले रजत पाटीदार भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 34 रन जड़कर आवेश खान का शिकार बने। उनकी कैमरून ग्रीन के साथ 41 रन की अहम साझेदारी हुई।
  • ग्लेन मैक्सवेल गोल्डन डक आउट हुए। अंत में महिपाल लोमरोर ने 17 गेंदों पर ताबड़तोड़ 32 रन की पारी खेल आरसीबी को चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में अहम योगदान दिया। स्वप्निल सिंह 9 रन और करण शर्मा 5 रन बनाने में सफल रहे।

दिनेश कार्तिक को 'OUT' नहीं देने पर मचा बवाल

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RR vs RCB) की पारी के दौरान दिनेश कार्तिक को 'आउट' नहीं देने पर काफी बवाल हुआ। दरअसल, हुआ ये कि आवेश खान की गेंद को डीके ने डिफ़ेंड करने की कोशिश की।
  • लेकिन इससे वो चकमा खा गए और राजस्थान रॉयल्स के एलबीडब्ल्यू की अपील के चलते अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। ऐसे में दिनेश कार्तिक ने डीआरएस का रुख किया, जिसके बाद रीप्ले में मामला काफी करीबी लग रहा था।
  • इसलिए अल्ट्राएज का सहारा लिया गया, जिसमें आवाज की झलक दिखी। परिणामस्वरूप, दिनेश कार्तिक का विकेट बच गया। मगर राजस्थान के हेड कोच कुमार संगाकारा समेत क्रिकेट फैंस अंपायर के इस फैसले से बिल्कुल सहमत नहीं हुए।
  • क्योंकि बड़ी स्क्रीन पर तस्वीर दिखाई तो उसमें बल्ला गेंद से दूर नजर आया। लिहाजा, थर्ड अंपायर सवालों के घेरे में आ गए और कुमार संगाकारा तीसरे अंपायर से मिलने पहुंचे।

RR को मिला दूसरे क्वालीफायर का टिकट

  • दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए आई राजस्थान रॉयल्स (RR vs RCB) ने 174 रन बनाए, जिसकी वजह से उसके हाथ 4 विकेट से हार लगी। 46 रन के स्कोर पर टीम ने अपने सलामी बल्लेबाज टॉम कोहलर कैडमोर का विकेट खोया, जो 20 रन बनाए पाए।
  • हालांकि, यशस्वी जायसवाल ने एक छोर पर खड़े रहकर पारी को संभाले रखा और 30 गेंदों में 45 रन बनाए। कैमरून ग्रीन ने उन्हें दिनेश कार्तिक के हाथों आउट करवाया। कप्तान संजू सैमसन 17 रन बनाने में सफल रहे।
  • विराट कोहली ने ध्रुव जूरेल को रन आउट कर पवेलीयन वापिस भेजा। रियान पराग और शिमरोन हेटमायर की जोड़ी ने 45 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। आखिरी में रोवमेन पॉवेल की 16 रन की नाबाद पारी ने RR vs RCB मैच राजस्थान के नाम लिखा दिया।

RR vs RCB: फाफ़ डु प्लेसिस की गलती बैंगलुरु पर पड़ी भारी

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

Virat Kohli IPL 2024 RR vs RCB RR vs RCB 2024
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर