RR vs PBKS: गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से धूल चटा थी. आरआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 144 रन बनाए. जिसमें रियान पराग ने 48 रनों की सर्वोच्च पारी खेली. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने 5 विकेट और 7 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. इस मैच में राजस्थान के खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस बुरी तरह से भड़क गए. फैंस ने एक्स पर रिएक्शन देकर अपनी नाराजगी जाहिर की.
RR vs PBKS: पंजाब ने राजस्थान को चटाई धूल
- राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो उनकी टीम के पक्ष में जाता नहीं दिखा. क्योंकि, पिच बैटिंग के अनुकूल नहीं दिखी. बैटर्स रन बनाने के लिए तरसते हुए नजर आए. यहीं कारण रहा कि कि RR की टीम 120 गेंदों पर मात्र 144 रन ही बना सकी.
- जायसवाल 4 रन बन चलते बने. कैडमोर और संजू का इस मैच में बल्ला नहीं चला. कप्तान 18 रन पर ही निकल लिए. हालांकि रियान पराग और अश्विन ने कुछ बड़े शॉट्स जरूर खेले. लेकिन, स्कोर बोर्ड पर बड़ा टोटल खड़ा नहीं सके और पंजाब ने इस मैच 5 विकेट के नुकसान पर बड़ी आसानी से जीत लिया.
सैम करन ने नाबाद खेली अर्धशतकीय पारी
- पंजाब किंग्स के भले इस मैच शुरूआत धीमी मिली. पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल नहीं दिख रही थी. जिसकी वजह रन बनाने में मशक्कत करनी पड़ रही थी. पंजाब ने 6.4 ओवर 40 रन ही बना सकी और इसके साथ 2 विकेट भी गंवाने पड़े.
- लेकिन, सीजन का आखिरी मैच खेल रहे सैन करन नें गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी में अपने तेवर दिखाए. उन्होंने 41 गेंदों पर नाबाद 63 रन ठोक दिए.
- उनकी इस पारी में 5 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले. सैन करन की इस पारी के दम पर पंजाब ने 7 गेंद शेष रहते हुए इस मैच को अपनी झोली में डाल लिया.
सोशल मीडिया पर फैंस दिए कुछ ऐसे रिएक्शन
#RRvsPBKS @rajasthanroyals#RRvsPBKS #RajasthanRoyals #Riyanparag #Samcurran #Ashwin #Sanjusamson pic.twitter.com/rwSS2FwkfO
— The Last Ronin (@JTheLastRonin) May 15, 2024
https://twitter.com/HassanM77287391/status/1790802968775901690
Kaha se kaha aa gaye dekhte dekhte 😢#RajasthanRoyals
— Rishi Gurjar (@Rishikivani) May 15, 2024
#RajasthanRoyals 4th loss in a Row😭#RRVSPBKS pic.twitter.com/rvXeLFRHCM
— SOMRAJ BISHNOI (@somraj7398) May 15, 2024
कोई तो इस स्टेज पर आके कमबैक करता है एक अपनी RR फुल मूड में पीछे जाने को तयार है #Rajasthanroyals @rajasthanroyals pic.twitter.com/opQlBymFTY
— Gajendra Singh (@imgajsingh) May 15, 2024
Story of second half of IPL 2024
— Darshan Jain (@DarshanJaipuria) May 15, 2024
Kahan aaram se baithe the soch ke ki aaram se top 2 mein qualify kar lenge aur ab dekho RCB ki tarah baaki ki teams pe depend kar rahe h#RRvsPBKS#IPL2024#RajasthanRoyals pic.twitter.com/GpPgM4DN6R
RR back in form 🥵😂
— Qais khan (@Rcbian_017) May 15, 2024
Aakhir mere Curran-Ashutosh aa gaye 🤷♂️😆😂😭#SamCurran #AshutoshSharma#PBKSvRR #RRvPBKS #PBKS pic.twitter.com/Bq4YGj84Ye
— abhi (@hey_its_abhi) May 15, 2024
#RR वालों और जाओ गुवाहाटी, आया मजा😂 मिनख ठिकाने ही चोखा लाग्या करे।
— Ashok Choudhary (@AshokBurdak45) May 15, 2024
4TH CONSECUTIVE DEFEAT FOR RAJASTHAN ROYALS.#RRvsPBKS #PBKSvsRR pic.twitter.com/vY4EEwSsmV
Rajasthan Royals in IPL 2024 #RRvsPBKS pic.twitter.com/ly5NmQHgUm
— Lucifer (@ImLucifer45) May 15, 2024
यह भी पढ़े: भारत से पहले इस देश के लिए खेलने थे जहीर खान, न्यूज़ीलैंड के दिग्गज ने खुलासा कर मचाई सनसनी
यह भी पढ़े: ‘अब समय आ गया….’ रोहित शर्मा के बयान ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें, सन्यांस लेने का किया इशारा