''RCB की हाय लग गई'', राजस्थान को पंजाब के खिलाफ मिली लगातार चौथी हार, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

author-image
Rubin Ahmad
New Update
RR vs PBKS: राजस्थान को पंजाब के खिलाफ मिली लगातार चौथी हार, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

RR vs PBKS: गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से धूल चटा थी. आरआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 144 रन बनाए. जिसमें रियान पराग ने 48 रनों की सर्वोच्च पारी खेली. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने 5 विकेट और 7 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. इस मैच में राजस्थान के खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस बुरी तरह से भड़क गए. फैंस ने एक्स पर रिएक्शन देकर अपनी नाराजगी जाहिर की.

RR vs PBKS: पंजाब ने राजस्थान को चटाई धूल

  • राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो उनकी टीम के पक्ष में जाता नहीं दिखा. क्योंकि, पिच बैटिंग के अनुकूल नहीं दिखी. बैटर्स रन बनाने के लिए तरसते हुए नजर आए. यहीं कारण रहा कि कि RR की टीम 120 गेंदों पर मात्र 144 रन ही बना सकी.
  • जायसवाल 4 रन बन चलते बने. कैडमोर और संजू का इस मैच में बल्ला नहीं चला. कप्तान 18 रन पर ही निकल लिए. हालांकि रियान पराग और अश्विन ने कुछ बड़े शॉट्स जरूर खेले. लेकिन, स्कोर बोर्ड पर बड़ा टोटल खड़ा नहीं सके और पंजाब ने इस मैच 5 विकेट के नुकसान पर बड़ी आसानी से जीत लिया.

सैम करन ने नाबाद खेली अर्धशतकीय पारी

  • पंजाब किंग्स के भले इस मैच शुरूआत धीमी मिली. पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल नहीं दिख रही थी. जिसकी वजह रन बनाने में मशक्कत करनी पड़ रही थी. पंजाब ने 6.4 ओवर 40 रन ही बना सकी और इसके साथ 2 विकेट भी गंवाने पड़े.
  • लेकिन, सीजन का आखिरी मैच खेल रहे सैन करन नें गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी में अपने तेवर दिखाए. उन्होंने 41 गेंदों पर नाबाद 63 रन ठोक दिए.
  • उनकी इस पारी में 5 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले. सैन करन की इस पारी के दम पर पंजाब ने 7 गेंद शेष रहते हुए इस मैच को अपनी झोली में डाल लिया.

सोशल मीडिया पर फैंस दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

https://twitter.com/HassanM77287391/status/1790802968775901690

यह भी पढ़े: भारत से पहले इस देश के लिए खेलने थे जहीर खान, न्यूज़ीलैंड के दिग्गज ने खुलासा कर मचाई सनसनी

यह भी पढ़े: ‘अब समय आ गया….’ रोहित शर्मा के बयान ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें, सन्यांस लेने का किया इशारा

RR vs PBKS IPL 2024