RR Predicted XI:संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स ने जिस तरह से आईपीएल 2024 में प्रदर्शन किया है वह काबिल-ए-तारीफ है। आठ में से सात मैच जीतकर अपने अभियान को आगे बढ़ाने वाले आरआर का सामना अपने अगले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स से होने जा रहा है। 27 अप्रैल को लखनऊ के मैदान पर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी।
चेन्नई सुपर किंग्स को बैक टू बैक दो मैच में मात देने के बाद लखनऊ के हौसले बुलंद होंगे। ऐसे में RR vs LSG मैच का रोमांचक होना तय है। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं कि लखनऊ के खिलाफ राजस्थान की प्लेइंग इलेवन (RR Predicted XI) कैसी हो सकती है?
RR Predicted XI: क्या ओपनिंग पेयर में करेगी राजस्थान बदलाव?
- लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स अपनी पुरानी सलामी जोड़ी के साथ ही मैदान पर उतरना चाहेगी। जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल टीम के ओपनर होंगे।
- मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में जोस बटलर 25 गेंदों पर 35 रन बनकर आउट हो गए थे। लेकिन यशस्वी जायसवाल ने एक छोर पर खड़े रहकर धुआंधार पारी खेली और 60 गेंदों पर नाबाद 104 रन बनाए।
RR के मिडिल ऑर्डर में इन बल्लेबाजों को मिल सकती है जगह
- बात की जाए राजस्थान रॉयल्स के मिडिल ऑर्डर की तो इसमें संजू सैमसन, रियान पराग और ध्रुव जुरेल को जगह मिल सकती है। इन तीनों ही बल्लेबाजों का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन शानदार रहा है।
- तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए संजू सैमसन आ सकते हैं। उन्होंने आठ मैच में 314 रन बनाए हैं। सफल बल्लेबाज रियान पराग चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं।
- आठ मैच की सात पारियों में उनके बल्ले से 318 रन निकले हैं। संभावना है कि ध्रुव जुरेल को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए। पांच पारियों वह 50 रन ही बना सके।
- वहीं, रविचंद्रन अश्विन और शिमरोन हेटमायर निचले क्रम में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी निभा सकते हैं। हालांकि, इन दोनों बल्लेबाजों को अब तक बल्लेबाजी के कुछ खास अवसर नहीं मिल सकते हैं।
ऐसा हो सकता है गेंदबाजी क्रम
- अंत में नजर डाले जाए राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी विभाग पर तो इसमें ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन, युज़वेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया जा सकता है।
- तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान और कुलदीप सेन के कंधों पर होगी, जबकि स्पिन गेंदबाजी के लिए युज़वेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन का प्लेइंग इलेवन (RR Predicted XI) में चयन हो सकता है।
- यूजी ने आठ मैच में 13 सफलताएं हासिल की है और आईपीएल 2024 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। वहीं, ट्रेंट बोल्ट के नाम नौ विकेट दर्ज हैं।
लखनऊ के खिलाफ RR की संभावित प्लेइंग इलेवन
- राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग XI: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नांद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां