हार्दिक पंड्या ने अचानक लिया बड़ा फैसला, IPL 2024 के बीच रोहित शर्मा को वापस दी मुंबई इंडियंस की कमान!
By Alsaba Zaya
Published - 12 Apr 2024, 12:48 PM

Table of Contents
Rohit Sharma: आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma)को मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटा दिया था और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को गुजरात टाइटंस से ट्रेड कर कप्तान नियुक्त किया था. हालांकि उनकी कप्तानी में मुंबई को लगातार 3 शुरुआती मुकाबले गंवाने पड़े थे. वहीं टीम ने आखिरी दो मैच जीतकर शानदार कमबैक कर लिया है. वहीं अब हार्दिक पंड्या ने अपनी कप्तानी को लेकर बड़ा कदम उठाया है और उन्होंने अब रोहित को ही टीम का उतराधिकारी बना दिया है.
हार्दिक पंड्या का बड़ा फैसला
- टूर्नामेंट के शुरुआती तीन मुकाबले में मुंबई इंडियंस को लगातार 3 हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद क्रिकेट के कई पंडित और सोशल मीडिया पर फैंस हार्दिक को कप्तानी से हटाए जाने की बात कर रहे थे.
- पंड्या पर लगातार 3 मैच हारने का बहुत दबाव था. ऐसे में उन्होंने शुरुआती तीन मुकाबले के बाद रोहित शर्मा को बड़ी ज़िम्मेदारी सौंप दी है. उन्हें अनौपचारिक तौर पर टीम की कमान संभालने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. ऐसा मुंबई बनाम आरसीबी मैच में भी देखनो को मिला.
आरसीबी के खिलाफ दिखा Rohit Sharma का रंग
- 11 अप्रैल को मुंबई बनाम आरसीबी के बीच मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma)ने मुंबई इंडियंस की फील्डिंग के दौरान खिलाड़ियों से बात-चीत कर उन्हें समझाते हुए भी नज़र आए थे.
- इसके अलावा उन्होंने अपने अनुसार फील्डिंग भी सेट की थी. वे अपने अनुसार ही पूरे गेम को चला रहे थे, जिसे देखने के बाद अंदाज़ा लगाया गया था कि मैनेजमेंट के अलावा हार्दिक ने उन्हें कप्तान जैसा ही ज़िम्मेदारी सौंप दी है.
- इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने शानादार खेल दिखाया और गेंदबाज़ी के अलावा बल्लेबाज़ी में भी आरसीबी की खटिया खड़ी कर दी. इस मैच को मुंबई ने 7 विकेट के अलावा 15.3 ओवर में ही 197 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया था.
तीन मैच में खराब रहा था संतुलन
- हार्दिक पंड्या के कप्तान बनने के बाद केवल फैंस ही नहीं बल्कि मुंबई इंडियंस के दो खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बमुराह भी नराज दिखे थे.
- उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से नराज़गी ज़ाहिर की थी. शुरुआती तीन मैच में टीम का संतुलन भी खराब रहा था. टीम स्प्रीट में साफ तौर से कमीं देखी गई थी.
- लेकिन दिल्ली के खिलाफ सीज़न में मिली पहली जीत के बाद मुंबई के खिलाड़ी रंग में आ चुके हैं. टीम में अब बेहतर संतुलन देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: ‘पेट्रोल पीकर वो करता है..’, विराट कोहली पर इस दिग्गज ने दिया सनसनीखेज बयान, सुनकर नहीं कर पाएंगे यकीन