New Update
Rohit Sharma: आईपीएल 2024 से पहले रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटा दिया गया था. मैनेजमेंट ने अचानक हार्दिक पंड्या को टीम की कमान सौंपी थी. इस फैसले के बाद मुंबई के करोड़ों फैंस नाराज हो गए थे. फैंस, रोहित को ही मुंबई का कप्तान बने रहना देखना चाहते थे. माना जा रहा है कि रोहित के लिए आईपीएल 2024 बतौर खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के लिए आखिरी हो सकता है. हालांकि इस बात की पुष्टि भारत के एक पूर्व खिलाड़ी ने कर दी है.
Rohit Sharma के लिए आखिरी सीज़न
- अपनी कप्तानी में रोहित शर्मा ने मुंबई को 5 बार खिताबी चैंपियन बनाया था. हालांकि अचानक कप्तानी से हटा देना रोहित को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था.
- पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने लगभग कन्फर्म कर दिया है कि रोहित आगामी सीज़न में मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ देंगे और उन्हें किसी नई फ्रेंचाइजी के साथ देखा जा सकता है.
- अपने यू ट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश ने कहा कि मुझे लगता है कि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए अपना आखिरी मुकाबला खेल चुके हैं.
वायरल हुई थी बातचीत
- रोहित की मुंबई इंडियंस छोड़ने की खबरे उस वक्त ज्यादा चर्चा में आई, जब रोहित शर्मा और कोलकाता नाइट राइडर्स के सहायक कोच अभिषेक शर्मा एक दूसरे से भविष्य को लेकर बातें कर रहे थे.
- इस दौरान रोहित ने कहा था कि मेरा क्या है मैं अगले साल कहीं और देख लूंगा. इसके अलावा उन्होंने टीम मैनेजमेंट के फैसले को लेकर भी कई बातें बोली थी.
- तब से ऐसा माना जा रहा था कि रोहित आगामी सीज़न से पहले मुंबई का साथ छोड़ देंगे. हालांकि अब तक उनकी ओर से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है.
विश्व कप 2024 पर नज़रें
- फिलहाल रोहित शर्मा भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में कप्तानी संभाल रहे हैं. विश्व कप 2024 का ज़िम्मा भी रोहित के ही कंधो पर दिया गया है. भारतीय टीम उनकी कप्तानी में 10 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी उठाने के लिए भरपूर प्रयास कर रही है.
- टीम के लगभग खिलाड़ी अमेरिका पहुंच चुके हैं. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले से करेगी. टीम के कई खिलाड़ी इस बार शानदार फॉर्म में हैं.