"इसे वर्ल्ड कप ले गए तो...", दिल्ली ने बनाए 221 रन, फिर भी 13 गेंदों में 15 पर OUT हुए ऋषभ पंत, फैंस ने लगा डाली क्लास

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"इसे वर्ल्ड कप ले गए तो...", दिल्ली ने बनाए 221 रन, फिर भी 13 गेंदों में 15 पर OUT हुए Rishabh Pant, फैंस ने लगा डाली क्लास

Rishabh Pant: बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए। अभिषेक पोरेल और जैक फ्रेजर मैकग्रक के अलावा किसी भी बल्लेबाज का नहीं चला। कप्तान ऋषभ पंत भी बल्लेबाजी में बुरी तरह फ्लॉप हुए। ऐसे में फैंस का गुस्सा भड़क गया, जिसके वजह से उन्हें (Rishabh Pant) सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

Rishabh Pant हुए बल्लेबाजी में फ्लॉप

  • बुधवार यानी 7 मई को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का 55वां मुकाबला खेला गया। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम ने इस भिड़ंत की मेजबानी की।
  • टॉस जीतकर संजू सैमसन ने पहले बल्लेबाजी के लिए मेजबान टीम को बुलाया। जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क और अभिषेक पोरेल ने ओपनिंग करते हुए धमाल मचा दिया। पहले विकेट के लिए 60 रन की अर्धशतकीय साझेदारी कर दिल्ली को बेहतरीन शुरुआत दिलाई।
  • हालांकि, 4.2 ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क को आउट कर इस पार्टनरशिप का अंत किया। वह 20 गेंदों में 50 रन बनाकर पवेलीयन लौटे। शाई हॉप भी कुछ खास नहीं कर पाए एक रन बनाकर रन आउट हुए।

दिल्ली ने बनाया 221 रन का स्कोर

  • अक्षर पटेल भी 10 गेंदों पर 15 रन का ही योगदान दे सके। दूसरे छोर पर खड़े रहकर अभिषेक पोरेल ने मोर्चा संभाला और 36 गेंदों पर 65 रन की पारी खेल दिल्ली के स्कोर को 140 के पार पहुंचा दिया।
  • लेकिन 12.4 ओवर में वह भी रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स के अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। 20 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने ताबड़तोड़ 41 रन बना डाले।
  • कप्तान ऋषभ पंत भी 13 गेंदों पर 15 रन जड़ सके। ऐसे में फैंस उनकी इस बल्लेबाजी से खासा निराश हुए और उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया।
  • राजस्थान रॉयल्स की ओर से सबसे ज्यादा विकेट रविचंद्रन अश्विन ने ली। उन्होंने चार ओवर डालते हुए तीन सफलताएं हासिल की और महज 24 रन खर्च किए। उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युज़वेंद्र चहल को एक-एक मिली। आवेश खान और रियान पराग को खाली हाथ वापिस लौटना पड़ा।

Rishabh Pant को लगाई फटकार

https://twitter.com/Candid_Stranger/status/1787862174875955608

https://twitter.com/SaiAruRoyals/status/1787863936014176393

https://twitter.com/_muxammilkhan/status/1787864532645302550

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Sanju Samson rishabh pant DC vs RR IPL 2024