"मैंने पहले से ही...", राजस्थान को रौंदकर ऋषभ पंत ने भरी हुंकार, बताया कैसे आखिरी 4 ओवर में जीती हारी हुई बाजी

Published - 07 May 2024, 06:48 PM

"मैंने पहले से ही...", राजस्थान को रौंदकर Rishabh Pant ने भरी हुंकार, बताया कैसे आखिरी 4 ओवर में जीत...

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2024 का 55वां मुकाबला खेला। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों की भिड़ंत हुई। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई दिल्ली की टीम ने 222 रन का टारगेट सेट किया, जिसको राजस्थान हासिल करने में नाकाम रही। तो आइए जानते हैं कि मैच जीत जाने के बाद कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का क्या कहना है?

Rishabh Pant

  • राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच जीत जाने के बाद कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपनी रणनीति का खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने आखिरी ओवर में रोवमेन पोवेल और डॉनोवन फ़रेरा के लिए कुलदीप यादव का ओवर बचाया हुआ था।
  • क्योंकि यह दोनों बल्लेबाजी स्पिनर्स के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते। जबकि कुलदीप यादव मैच में बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने (Rishabh Pant) बताया कि,
  • "जिस तरह से हमारे तेज़ गेंदबाज़ यॉर्कर फेंकने में क़ामयाब हो रहे थे, वह हमारे लिए काम कर गया। हम हर मैच से कुछ सीखने का प्रयास करते हैं। कुलदीप के ओवर को मैं डॉनोवन और रोवमन को बचा कर रखना चाह रहा था।"
  • "हमें पता था कि वे स्पिन के ख़िलाफ़ अच्छा प्रदर्शन नहीं करते, साथ ही कुलदीप ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। आज के मैच में हम इम्पैक्ट प्लेयर का प्रयोग नहीं करना चाह रहे थे।"
  • "इसी कारण से हम किसी बल्लेबाज़ को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर भेजने से पहले वेट कर रहे थे। क्योंकि दिल्ली जैसे मैदान पर आपको छह-सात गेंदबाजों की ज़रूरत होती है।"

Rishabh Pant की टीम के हाथ लगी जीत

  • टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत शानदार रही। जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क और अभिषेक पोरेल ने ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई।
  • हालांकि, इन दोनों के अलावा किसी भी खिलाड़ी का कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा। लेकिन इस बीच ट्रिस्टन स्टब्स ने 20 गेंदों पर 41 रन बनाकर टीम के स्कोर को 221 तक पहुंचाया। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही।
  • लेकिन संजू सैमसन ने 86 रन की अर्धशतकीय पारी खेल टीम को मैच में बनाए रखा। लेकिन 15.4 ओवर में उनके आउट हो जाने के बाद टीम बैकफुट पर चली गई और 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 201 रन ही बना पाई। नतिजन उसको 20 रन से हार झेलनी पड़ी।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

IPL 2024 rishabh pant DC vs RR DC vs RR 2024
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर