New Update
शनिवार को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2024 का 43वां मुकाबला खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 258 रन का पहाड़नुमा लक्ष्य मुंबई के सामने रखा, जिसको टीम हासिल करने में नाकाम रही। तो आइए जानते हैं कि मैच जीत जाने के बाद कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का क्या कहना है?
Rishabh Pant ने मुंबई के खिलाफ मिली जीत पर दिया बयान
- पोस्ट मैच प्रेज़न्टैशन के दौरान बातचीत करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपनी टीम के युवा बल्लेबाज जैक फ्रेजर-मैकगर्क की तारीफ की और कहा कि वह दिन-ब-दिन टीम के बेहतर होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा,
- हम बोर्ड पर 250 रन बनाकर काफी खुश थे लेकिन हर मुकाबले में इम्पैक्ट और सब्स्टीट्यूट प्लेयर का चयन करना मुश्किल होता है। निश्चित रूप से मैं मैं अपनी विकेटकीपिंग से बल्लेबाजों पर दबाव डाल सकता हूँ, मगर गेंदबाज को भी अपने ऊपर विश्वास होना चाहिए।
- टिम डेविड जैसे बल्लेबाज पर प्रेशर बनाना आसान नहीं होता है और आज यह काम कर गया। जैक फ्रेजर-मैकगर्क पहले दिन से ही अद्भुत रहा है और आप एक युवा खिलाड़ी से यही चाहते हैं।
- वह हर मुकाबले के साथ बेहतर होता जा रहा है। प्लेऑफ में जगह बनाने की संभावनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं, लेकिन हम एक समय में एक गेम पर ध्यान दे रहे हैं।
दिल्ली ने जीता मैच
- दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 10 रन से मात दी और आईपीएल 2024 अंक तालिका के टॉप-5 में एंट्री की। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 257 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस स्कोरबोर्ड पर 247 रन ही लगा सकी।
- हालांकि, टिम डेविड और तिलक वर्मा ने धुआंधार बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाने के लिए जी-जान लगा दी। टिम डेविड ने 37 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जबकि तिलक वर्मा ने 63 रन का योगदान दिया।
- हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन क्रमशः 46 रन, 8 रन, 63 रन और 20 रन ही बना सके। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क के बल्ले से 27 गेंदों में 84 रन निकले और प्लेऑफ़ ऑफ द मैच रहे। कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 29 रन की पारी खेली।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां