New Update
Rishabh Pant: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने आईपीएल 2024 के 62वें मैच में जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. एम चिन्नास्वामी मैदान पर बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 47 रनों से हरा दिया. इस मैच में दिल्ली की टीम की ओर से खराब फील्डिंग देखने को मिली.
साथ ही बल्लेबाजी में ऋषभ पंत की कमी भी खली. बेंगलुरू के खिलाफ मैच में दिल्ली के कप्तान पंत उपलब्ध नहीं थे. क्योंकि उनपर एक मैच का प्रतिबंध लगा था, इसलिए दिल्ली कि कमान अक्षर पटेल ने संभाली थी. लेकिन, प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को जिंदा नहीं रख सके. हार के बाद अक्षर ने खुलासा किया बैन लगने के बाद पंत काफी ज्यादा खफा थे.
Rishabh Pant खुद पर बैन लगने से BCCI से हुए नाराज
- दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी के खिलाफ 12 मई को खेले गए मैच को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के नेतृत्व में नहीं खेला.
- आईपीएल आचार संहिता के अनुसार धीमी ओवर गति के लिए पंत पर जुर्माना लगाया गया और 1 मैच का प्रतिबंध लगाया गया.
- बेंगलुरू के खिलाफ पंत की जगह ऑलराउंडर अक्षर पटेल टीम की कमान संभाल रहे थे.
- अक्षर पटेल के मुताबिक बैन की खबर सुनकर पंत काफी गुस्से में थे. पंत का कहना था कि उन्हे गेंदबाजों की सजा क्यों मिल रही है.
अक्षर पटेल ने पंत के बारे में क्या कहा?
- अक्षर पटेल ने खुद पर लगे बैन के खिलाफ बात करते हुए कहा, "ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने जब बैन की खबर सुनी तो वह भड़क गए. उन्होंने कहा गेंदबाज धीमे ओवर करते हैं और इसकी सजा कप्तान को क्यों मिलती है. लेकिन वह मैदान पर हैं. वह डगआउट में हमारा साथ दे रहे हैं उन्होंने हमसे कहा कि वह उनके साथ नहीं हैं और खेल की प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित करें."
- मालूम हो दिल्ली ने आखिरी बार ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के नेतृत्व में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच खेला था.
- आखिरी ओवर फेंके जाने से पहले उनकी टीम 10 मिनट की देरी से पहुंची, लेकिन फिर टीम 20 रन से जीत गई.
- देरी के लिए आईपीएल ने उन पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया. इसके अलावा, सीजन में तीसरी बार अपराध करने के लिए पंत पर एक मैच का प्रतिबंध भी लगाया गया था.
दिल्ली को आरसीबी से मिली शिकस्त
- वहीं ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गैरमौजूदगी में खेले गए आरसीबी के खिलाफ मैच कि बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरू ने 187 रन बनाए.
- अक्षर ने आरसीबी के 188 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अर्धशतक लगाया.
- इस बार शाई होप (29) के साथ पांचवें विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी के बावजूद दिल्ली की टीम 19.1 ओवर में 140 रन पर ऑलआउट हो गई.
- वहीं आरसीबी की ओर से रजत पाटीदार और विल जैक ने तीसरे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की. जिससे आरसीबी ने नौ विकेट पर 187 रन बनाये.
ये भी पढ़ें: “सब लोग मुझे मद्रासी…”, टीम इंडिया में श्रीसंत के साथ होता था भेदभाव, खुद अपनी जुबानी सुनाई दर्दनाक कहानी