RCB vs PBKS का खेल खराब करने में मौसम निभा रहा भूमिका, अहमदाबाद में हो रही मूसलाधार बारिश, करोड़ों फैंस के टूटेंगे अरमान
Published - 03 Jun 2025, 05:57 PM | Updated - 03 Jun 2025, 05:58 PM

Table of Contents
RCB vs PBKS: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच में शाम 7 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा। इस मैच के दौरान मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। तो अब खबर आई है कि मुकाबला शुरू होने से पहले ही अहमदाबाद में मूसलाधार बारिश हुई है। बारिश की वजह से सीजन का दूसरा क्वालीफायर मैच देर से शुरू हुआ था, अब फाइनल मैच (RCB vs PBKS) में भी बारिश अपना खेल दिखा सकती है।
राजस्थान की हार के बाद भी वैभव सूर्यवंशी को मिलेगा ये खास अवॉर्ड, जानिए क्या है वजह
RCB vs PBKS मैच से पहले हुई बारिश

आईपीएल 2025 की खिताबी जंग (RCB vs PBKS) के लिए श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स और रजत पाटीदार की आरसीबी भिड़त के लिए तैयार है। लेकिन मैच से पहले ही अहमदाबाद में बारिश होने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, वहां पर कुछ देर बारिश हुई है। हालांकि, कुछ देर के बाद धूप खिल गई। लेकिन मौसम विभाग ने फाइनल मैच के दौरान बारिश की संभावना जताई है। बतातें चलें कि आईपीएल 2026 के दूसरे क्वालीफायर मैच के दौरान भी बारिश हुई थी। ये मैच भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। अब फाइनल मैच में भी बारिश का साया है।
RCB vs PBKS के लिए क्या है मौसम विभाग की भविष्यवाणी

पंजाब और आरसीबी के बीच फाइनल मैच में बारिश को लेकर एक्यूवेदर की रिपोर्ट है कि अहमदाबाद में मैच की शुरुआत के दौरान तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास होगा। लेकिन आखिर में आखिर में गिरकर 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो जाएगा। बारिश की बात करें, तो ज्यादातर समय आसमान में बादल छाए रहने की पूरी उम्मीद बताई गई है। वहीं, बारिश की संभावना लगभग 2 से 5 प्रतिशत के बीच है। बता दें, मौजूदा कंडीशन देखने के बाद ये भी कहा जा सकता है कि बारिश मैच में काफी खलल डाल सकती है।
RCB vs PBKS अगर नहीं हुआ 3 जून को मैच, तो किसे मिलेगा फायदा?
फाइनल मैच के लिए बीसीसीआई ने 120 मिनट एक्स्ट्रा रखे हैं। नियम के मुताबिक, अगर बारिश या किसी अन्य वजह से ये मैच कम से कम 5-5 ओवर का नहीं हो पाता है, तो इसके लिए रिजर्व डे भी रखा गया है, जोकि 4 जून है। इसी के साथ ही अगर रिजर्व डे के दिन भी बारिश की वजह से 5-5 ओवर मैच नहीं हो पाता है, तो फैसला सुपर ओवर से होगा। अगर ये भी संभव नहीं हो पाता है तो फाइनल के लिए 4 जून को रिजर्व-डे रखा गया है।
फाइनल से पहले विराट कोहली के लिए आई श्रीलंका से शुभकामनाएं, दिग्गज ने कही खास बात