New Update
शनिवार को आईपीएल 2024 का 52वां मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की भिड़ंत गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) से होगी। बेंगलुरु के मैदान पर दोनों टीमें आमने-सामने है। जहां आरसीबी के लिए यह आत्मसम्मान की लड़ाई है, वहीं गुजरात इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में जाने की अपनी उम्मीदों को मजबूत करना चाहेगी। RCB vs GT मैच के शुरू होने से पहले फ़ाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
RCB vs GT: टॉस जीतकर बैंगलुरुने चुनी गेंदबाजी
- आईपीएल 2024 का 52वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के बीच खेला जा रहा है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने है। शाम साढ़े सात बजे मैच की पहली गेंदबाज डाली जाएगी।
- लेकिन इससे आधे घंटे पहले बैंगलुरु और गुजरात के कप्तानों के बीच का टॉस का सिक्का उछाला गया, जो कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के पलड़े में गिरा। ऐसे में कप्तान फ़ाफ डु पलेसिस ने बल्लेबाजी का फैसला किया।
- अपने घर पर फ़ाफ डु प्लेसिस एंड कंपनी अपना आत्मसम्मान बचाना चाहेगी, जबकि गुजरात का लक्ष्य मैच जीतकर अपने कारवां को आगे बढ़ाने का होगा। हालांकि, आरसीबी प्लेऑफ़ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है।
RCB vs GT: जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी बैंगलरू
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के आईपीएल 2024 की शुरुआत शर्मनाक रही है। टीम को बैक टू बैक सात मैच में हार का मुंह देखना पड़ा। हालांकि, पिछले दो मैच जीतकर आरसीबी ने शानदार वापसी की है।
- वहीं, अब गुजरात टाइटंस को मात देकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB vs GT) जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश करेगी। दूसरी ओर, शुभमन गिल की टीम सीजन की अपनी पांचवीं जीत दर्ज करना चाहेगी।
RCB vs GT: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
- इस मुकाबले के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। यानि की पिछले मैच में जीतने वाली टीम एक बार फिर नजर आने वाली है।
- दूसरी ओर गुजरात ने मानव सुथार को डेब्यू कैप थमाई है और आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटल को इस सीजन पहली बार शामिल किया गया है।
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल
- गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मानव सुथार, नूर अहमद, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां